Maharashtra Weather: महाराष्ट्र के कई जिलों में गरज के साथ होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
झूठा पंचनामा रिपोर्ट बनाया
शिकायत में आरोप लगाया है कि कंपनी के कर्मचारियों ने झूठी पंचनामा रिपोर्ट तैयार की. फिर बेमौसम बारिश तथा अन्य प्राकृतिक कारणों से फसल को हुए नुकसान की जानकारी वाली रिपोर्ट पर कृषि विभाग के अधिकारियों के जाली हस्ताक्षर किए। इस तरीके से किसानों से 3 करोड़ 95 लाख 9 हजार 177 रुपये की ठगी की गई। एफआईआर में कहा गया है कि कंपनी के 10 कर्मियों पर आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी की खबर नहीं है।
आईसीआईसीआई लोम्बार्ड ने क्या कहा?
उधर, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड ने एक बयान जारी कर कहा कि कंपनी मामले की जांच कर रहे अधिकारियों का सहयोग कर रही है और योजना के कार्यान्वयन के लिए पीएमएफबीवाई दिशा-निर्देशों के अनुसार कृषि विभाग के साथ मिलकर काम करेगी। मालूम हो कि अकोला जिले में पीएमएफबीवाई के कार्यान्वयन के लिए आईसीआईसीआई लोम्बार्ड बीमा कंपनी को खरीफ सत्र 2022-23 के लिए चुना गया था।