Maharashtra: बालासाहेबांची शिवसेना के साथ मिलकर BJP लड़ेगी विधानसभा और लोकसभा चुनाव, तय हुआ फॉर्मूला
यह भी कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री शिंदे की मांग पर आज ही अमित शाह अंतिम फैसला लेंगे। इसके अलावा हाल ही में ठाकरे गुट से शिंदे गुट में शामिल हुए सांसद गजानन कीर्तिकर को भी केंद्र में मंत्री पद मिलने की उम्मीद है। बुलढाणा के सांसद प्रतापराव जाधव को भी केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने की संभावना है। इन दोनों नेताओं के नाम की चर्चा तेजी से चल रही है।शिंदे गुट के साथ मिलकर BJP P लड़ेगी विधानसभा-लोकसभा चुनाव
महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने सोमवार को कहा, बीजेपी 2024 में शिवसेना (शिंदे गुट) के साथ गठबंधन में एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) के नेतृत्व में विधानसभा और लोकसभा चुनाव लड़ेगी। उन्होंने बताया कि हम 45 लोकसभा सीटें और 200 से अधिक विधानसभा सीटें जीतने के लिए तैयार हैं।