पीएम मोदी जिन तीन मेट्रो कॉरिडोर की आधारशिला रखी उनमें लगभग 4 हजार करोड़ रूपये की लगता से 9.2-किलोमीटर लंबाई वाला गैमुख-शिवाजी चौक (मीरा रोड) मेट्रो-10 कॉरिडोर , 12.8 किलोमीटर वाला वडाला-सीएसटी मेट्रो -11 कॉरिडोर जिसकी लगता 4476 करोड़ रुपये और 8739 करोड़ रुपये की लगता से 20.7 किलोमीटर कल्याण-तलोजा मेट्रो -12 कॉरिडोर शामिल हैं। अपने इस दौरे पर प्रधानमंत्री महिलाओं के स्व: सहायता समूहों (एसएचजी) के सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने भारत अर्थ मूवर्स द्वारा निर्मित पहले मेट्रो कोच का भी उद्धाटन किया।
मेक इंडिया प्लास्टिक फ्री इस कार्यक्रम में मोदी ने जोर शोर से मनाये जा रहे गणपति बाप्पा के उत्सव में पर्यावरण पर ध्यान देने की जनता से अपील करते हुए कहा कि प्लस्टिक और कचरे को समुन्द्र अथवा नदियों में ना फेंके। बाप्पा की विदाई के दौरान हमें अच्छे काम के लिए संकल्प लेने की जरुरत है।समाज में अच्छे काम के लिए संकल्प लें और उसे पूरा करने में पीछे ना हटें।पर्यावरण देश ही नहीं विश्व के लिए संकट है।
तबतक नहीं रुकेंगे जबतक पहुंच नहीं जाते चंद्रयान 2 मिशन को ऐतिहासिक बताते हुए मोदी ने कहा की अभी भी आस बाकी है।ऑर्बिट अब भी वही हैं वह परिक्रमा कर रहा है। जल्द ही सफलता के समाचार मिलेंगे। शाम तक सपना पूरा सकेगा। ऐसा विश्वास भी मोदी ने जताया। देश में इसरो के कार्यों के कर्मचारियों और उनके वैज्ञानिकों के हौसलों अफजाई करते हुए कहा कि इसरो के वैज्ञानिक तबतक नहीं रुकेंगे जब तक पहुंच नहीं जाते है। मंजिल पर पहुंच कर ही भारत दम लेगा। हम बिलकुल नहीं रुकेंगे।