शिवसेना की पहली लिस्ट जारी, 8 उम्मीदवारों का ऐलान, शिंदे के बेटे का नाम नहीं
शिरसाट ने कहा, यदि शिवसेना का कोई उम्मीदवार कमजोर लग रहा है तो मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को उसे बदलने का अधिकार है। उम्मीदवार बदले जाने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। शिरसाट ने कहा कि मराठवाडा या पश्चिम महाराष्ट्र से किसी उम्मीदवार को बदला जा सकता है।जानें किसे कहां से मिला है टिकट?
मुंबई दक्षिण-मध्य – राहुल शेवाले
किसकी जाएगी उम्मीदवारी?
शिवसेना ने हिंगोली से हेमंत पाटील को उम्मीदवार बनाया गया है। लेकिन उनकी उम्मीदवारी का बीजेपी ने विरोध किया है। इसके अलावा हातकणंगले के सांसद धैर्यशील माने का नाम भी डेंजर जोन में बताया जा रहा है। बीजेपी ने पहले ही सुझाव दिया था कि माने की जगह किसी और को उम्मीदवारी दी जानी चाहिए. लेकिन शिंदे ने माने पर एक बार फिर भरोसा जताया।
5 सांसद वेटिंग मोड में
बीजेपी और शिंदे की शिवसेना के बीच राज्य की छह लोकसभा सीटों को लेकर गतिरोध जारी है। शिंदे ने उत्तर पश्चिम मुंबई, कल्याण, यवतमाल वाशिम, नासिक, पालघर के लिए उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। पालघर से सांसद राजेंद्र गावित बीजेपी से चुनाव लड़ने को तैयार है। जबकि नासिक सीट पर बीजेपी, एनसीपी (अजित पवार), शिवसेना (शिंदे गुट) तीनों दल दावा कर रहे है। वर्तमान में यह सीट एनसीपी के खाते में जाती दिख रही है। मुख्यमंत्री शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे कल्याण से सांसद हैं। लेकिन अभी तक श्रीकांत की उम्मीदवारी की घोषणा नहीं की गयी है। दरअसल बीजेपी ने ठाणे और कल्याण पर दावा ठोका है, जिससे शिंदे की दुविधा बढ़ गई हैं।