जानकारी के मुताबिक, आरोपियों की पहचान मोबीन चाँद मोहम्मद शेख (Mobeen Chand Mohammad Shaikh) और मोहम्मद नकीब अंसारी (Mohammad Naqeeb Sadrealam Ansari) के तौर पर हुई है। उनके खिलाफ खार पुलिस (Khar Police) ने आईपीसी की धारा 354 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। आरोप है कि घटना रात करीब आठ बजे की है, उस समय पीड़िता लाइव स्ट्रीमिंग कर रही थी, जिससे युवकों की करतूत कैमरे में रिकॉर्ड हो गई।
पीड़ित महिला दक्षिण कोरिया की नागरिक है। शहर के खार इलाके की एक गली में युवकों ने उससे कथित रूप से घिनौनी हरकत की। जिसका वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि पुलिस को इस संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है, लेकिन उन्होंने वायरल वीडियो के आधार पर खुद घटना का संज्ञान लिया है और केस दर्ज किया। मुंबई पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि युवक महिला के काफी करीब आया और उसने पीड़िता के विरोध करने पर भी उसका हाथ पकड़कर उसे खींचकर स्कूटर पर बिठाने की कोशिश की। जिसके बाद महिला घटनास्थल से आगे जाने लगी, तो दोनों युवक स्कूटर से उसके पीछे आने लगे। उसने महिला को उसके गंतव्य तक छोड़ने की पेशकश की, जबकि महिला ने टूटी-फूटी अंग्रेजी में इसका विरोध किया।