शिविर के जरिए कर रहे मदद
एमपीजे के स्थानीय अध्यक्ष डा. इंतेखाब अंसारी के मुताबिक तीन बत्ती स्थित एमपीजे के कार्यालय में शाम छह से 10 बजे के बीच ऑनलाइन फार्म भरने की प्रक्रिया जारी है। अंसारी का कहना है कि सरकार की इस योजना की समुचित जानकारी न होने के कारण सैकड़ों सीटें बच जाती हैं। जिसे स्कूल प्रशासन बाद में डोनेशन द्वारा भरता है। उन्होंने लोगों से इस स्वर्णिम योजना का भरपूर लाभ लेने की सलाह दी। इसी तरह फार्म भरने दूसरा शिविर धामणकर नाका पर लगाया गया है। जहां प्रवीण फाउंडेशन और एनसीपी ने संयुक्त रूप से शिविर लगाकर बच्चों का आन लाइन फार्म भरवाया जा रहा है। प्रवीण फाउंडेशन के चेयरमैन खुर्रम इकबाल अंसारी के मुताबिक उनके यहां पूरे दिन नि:शुल्क फार्म भरने की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने अभिभावकों को अपने पसंद के स्कूलों में प्रवेश के लिए माता-पिता के आधार कार्ड, तहसीलदार द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र जो एक लाख वार्षिक से कम हो, बच्चे का 2 फोटो और जन्म प्रमाण पत्र की झेराक्स प्रतिलिपि से फार्म भरा जा सकता है। संस्थाओं ने इसके लिए सभी को अन्य दूसरे माध्यमों से सूचना भेजी है, जिससे लोग फायदा लें।