scriptSpecial Trains: त्योहारी सीजन के लिए मुंबई-पुणे से नई स्पेशल ट्रेनों का ऐलान, फटाफट करें बुकिंग | Indian Railway festival special train from Mumbai Pune check route booking timetable | Patrika News
मुंबई

Special Trains: त्योहारी सीजन के लिए मुंबई-पुणे से नई स्पेशल ट्रेनों का ऐलान, फटाफट करें बुकिंग

Festival Special Train List: त्योहारी सीजन में यात्रियों की संख्या कई गुना बढ़ जाती है, जिससे ट्रेनों में सीट मिलना मुश्किल हो जाता है।

मुंबईOct 25, 2023 / 09:29 pm

Dinesh Dubey

Festival Special Train

फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों की घोषणा

Special Trains List: त्योहारी सीजन में कन्फर्म ट्रेन टिकट पाना यात्रियों के लिए एक बड़ी चुनौती होती है। अगले महीने दिवाली और छठ पूजा जैसे कई त्योहार पड़ रहे हैं। इसके मद्देनजर घर से दूर रहने वाले लोग ट्रेनों से अपनों के पास जाएंगे। लेकिन ट्रेनों में भारी भीड़ उनकी यात्रा को चुनौतीपूर्ण बना देती है। त्योहारों के मौके पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए मध्य रेलवे ने दर्जनों जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है।
भारतीय रेलवे के लगभग सभी डिवीजनों में लोगों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की गयी है। त्योहारी सीजन में आमतौर पर यात्रियों की संख्या कई गुना बढ़ जाती है, जिससे ट्रेनों में सीट मिलना मुश्किल हो जाता है। यात्रियों की सुविधा के लिए इस साल भी रेलवे फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। हाल ही में सेंट्रल रेलवे ने मुंबई, पुणे, नागपुर आदि जगहों से चलने वाली 104 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन सेवाओं का शेड्यूल जारी किया, जिसके लिए टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है। इसके अलावा रेलवे ने अब कुछ और स्पेशल फेस्टिवल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है।
यह भी पढ़ें

सेंट्रल रेलवे ने 104 त्योहार विशेष ट्रेनों का जारी किया शेड्यूल, देखें डिटेल्स


आइए देखें नई स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट–

मुंबई और हजूर साहिब नांदेड के बीच 16 त्योहार स्पेशल ट्रेन सेवा

1) लोकमान्य तिलक टर्मिनस-हजूर साहिब नांदेड़ स्पेशल (8 सेवाएं)

07427 स्पेशल 24 अक्टूबर 2023 से 14 नवंबर 2023 (4 ट्रिप) तक हर मंगलवार को 16.40 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस से रवाना होगी और अगले दिन 09.30 बजे हजूर साहिब नांदेड पहुंचेगी।
07426 स्पेशल 23 अक्टूबर 2023 से 13 नवंबर 2023 (4 ट्रिप) तक हर सोमवार को 21.15 बजे हजूर साहिब नांदेड से रवाना होगी और अगले दिन 13.30 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।

ठहराव: कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, मनमाड, चालीसगांव, भुसावल, मलकापुर, अकोला, वाशिम, हिंगोली, बासमत और पूर्णा।
संरचना: एक फर्स्ट एसी, एक एसी 2 टियर, 6 एसी-3 टियर, 9 स्लीपर क्लास, 2 जनरल सेकेंड क्लास और 2 जेनरेटर वैन = 21 एलएचबी कोच।

2) लोकमान्य तिलक टर्मिनस-हजूर साहिब नांदेड़ स्पेशल (8 सेवाएं)
07429 स्पेशल 26 अक्टूबर 2023 से 16 नवंबर 2023 (4 ट्रिप) तक हर गुरुवार को 16.55 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस से रवाना होगी और अगले दिन 09.00 बजे हजूर साहिब नांदेड पहुंचेगी।

07428 स्पेशल 25 अक्टूबर 2023 से 15 नवंबर 2023 (4 ट्रिप) तक हर बुधवार को 21.15 बजे हजूर साहिब नांदेड से रवाना होगी और अगले दिन 13.00 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।
ठहराव: कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, मनमाड, भुसावल, मलकापुर, अकोला, वाशिम, हिंगोली, बासमत और पूर्णा।

संरचना: 13 एसी-3 टियर, 6 स्लीपर क्लास, दो जेनरेटर वैन = 21 एलएचबी कोच।

गौर हो कि विशेष ट्रेन संख्या 07427 और 07429 के लिए विशेष शुल्क पर बुकिंग 22 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है।

अमरावती-पुणे और बडनेरा-नासिक के बीच कुल 36 त्योहार विशेष ट्रेन सेवाएं

1) अमरावती-पुणे मेमू (4 अप और 4 डाउन कुल 8 सेवाएं)
ट्रेन संख्या 01209 मेमू विशेष 5 नवंबर 2023 से 19 नवंबर 2023 तक हर रविवार और बुधवार को 12.40 बजे अमरावती से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 02.45 बजे पुणे पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर 01210 मेमू विशेष 6 नवंबर 2023 से 20 नवंबर 2023 तक हर गुरुवार और सोमवार को पुणे से 06.35 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 19.50 बजे अमरावती पहुंचेगी।
ठहराव: अमरावती, बडनेरा, अकोला, मलकापुर, भुसावल, जलगांव, मनमाड, कोपरगांव, अहमदनगर, दौंड कॉर्ड लाइन, उरुली, हडपसर और पुणे।

संरचना: 8 कार मेमू रेक।

2) बडनेरा-नासिक मेमू (14 अप और 14 डाउन कुल 28 सेवाएं)
ट्रेन संख्या 01211 मेमू विशेष 6 नवंबर 2023 से 19 नवंबर 2023 तक प्रतिदिन 11.05 बजे बडनेरा से प्रस्थान करेगी और उसी दिन 19.40 बजे नासिक पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या 01212 मेमू विशेष 6 नवंबर 2023 से 19 नवंबर 2023 तक नासिक से प्रतिदिन 21.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 04.35 बजे बडनेरा पहुंचेगी।
ठहराव: बडनेरा, मुर्तजापुर, अकोला, शेगांव, नंदुरा, मलकापुर, भुसावल, जलगांव, पचोरा, चालीसगांव, नंदगांव, मनमाड, लासलगांव, निफाड और नासिक।

संरचना: 8 कार मेमू रेक।

Hindi News / Mumbai / Special Trains: त्योहारी सीजन के लिए मुंबई-पुणे से नई स्पेशल ट्रेनों का ऐलान, फटाफट करें बुकिंग

ट्रेंडिंग वीडियो