scriptपुणे में घर-गाड़ी फूंक तमाशा देखने चला गया युवक | In Pune, the young man went to see the spectacle of burning houses and | Patrika News
मुंबई

पुणे में घर-गाड़ी फूंक तमाशा देखने चला गया युवक

गांव के लोगों ने बुझाई आग

मुंबईJan 27, 2023 / 11:37 pm

Chandra Prakash sain

पुणे में घर-गाड़ी फूंक तमाशा देखने चला गया युवक

पुणे में घर-गाड़ी फूंक तमाशा देखने चला गया युवक

पुणे. महाराष्ट्र के पुणे जिले की शिरूर तहसील में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। पिंपले-जगताप गांव की बोत्रेबस्ती निवासी प्रज्योत तांबे अपना ही घर-गाड़ी फूंक तमाशा (नाटक) देखने चला गया। संयोग अच्छा रहा कि तेजी से बढ़ती आग व धुएं के गुबार को आसपास के लोगों ने देख लिया। खुद का घर जलने से बचाने के लिए गांव के लोगों ने आग बुझाई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तांबे को हिरासत में लिया है। पुलिस जानना चाहती है कि प्रज्योत ने यह कदम क्यों उठाया।
गांव के लोगों से मिली जानकारी अनुसार तांबे ने बंगले के बाहर खड़ी अपनी कार में पहले आग लगाई। इसके बाद वह बंगले के अंदर गया और आग लगा दी। पुलिस पहुंची तब तक कार के टायर राख हो चुके थे। एसी के सिलेंडर में विस्फोट हुआ था। घर फूंकने के बाद युवक तमाशा देखने चला गया। घर में रखा अनाज-जरूरी सामान व कपड़े जल गए। प्रज्योत को पुलिस ने पड़ोस के गांव से पकड़ा, जहां वह तमाशे का लुत्फ उठा रहा था। तांबे के माता-पिता किसी काम से बाहर गए थे।

Hindi News / Mumbai / पुणे में घर-गाड़ी फूंक तमाशा देखने चला गया युवक

ट्रेंडिंग वीडियो