script‘पोर्न से मेरा कोई लेना-देना नहीं’, अपने ऊपर लगे आरोपों पर खुलकर बोले राज कुंद्रा | I have nothing to do with porn allegations are false says Raj Kundra | Patrika News
मुंबई

‘पोर्न से मेरा कोई लेना-देना नहीं’, अपने ऊपर लगे आरोपों पर खुलकर बोले राज कुंद्रा

Raj Kundra on pornography case : पिछले महीने पॉर्न प्रोडक्शन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राज कुंद्रा व अन्य आरोपियों के ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की थी।

मुंबईDec 17, 2024 / 02:44 pm

Dinesh Dubey

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के बिजनेसमैन पति राज कुंद्रा ने पोर्नोग्राफी प्रोडक्शन के आरोपों पर तीन साल बाद अपनी चुप्पी तोड़ी है और सभी आरोपों का खंडन किया है। मंगलवार को राज कुंद्रा ने कहा कि उनका पोर्नोग्राफी से कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने इस मामले में पत्नी शिल्पा शेट्टी का नाम उछालने के लिए मीडिया की आलोचना भी की। कुंद्रा ने दावा किया कि उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं है और दर्ज मामले महज आरोपों पर आधारित हैं।
पत्रकार के पोर्नोग्राफी केस को लेकर पूछे सवाल पर राज कुंद्रा ने कहा, “आज तक, मैं किसी भी पोर्नोग्राफी, किसी प्रोडक्शन का हिस्सा नहीं रहा हूं, पोर्न से मेरा कोई लेना-देना नहीं है। जब यह आरोप सामने आया, तो यह बहुत दुखद था। जमानत इसलिए हुई क्योंकि इसके लिए कोई तथ्य या सबूत नहीं थे। मैं जानता हूं कि मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है।“

यह भी पढ़ें

राज कुंद्रा के घर पर ईडी की छापेमारी, पोर्न प्रोडक्शन से जुड़ा है मामला

ऐप में अश्लील कंटेंट नहीं थे- कुंद्रा

उन्होंने आगे कहा, “जहां तक ​​ऐप चलाने का सवाल है, मेरे बेटे के नाम पर एक सूचीबद्ध कंपनी थी और हम अपने बहनोई की कंपनी केनरिन को प्रौद्योगिकी सेवाएं प्रदान करते थे जिसमें उन्होंने एक ऐप रनिंग लॉन्च किया था यूके से, यह निश्चित रूप से बोल्ड थी, यह पुराने दर्शकों के लिए बनाई गई थी, ये ए-रेटेड फिल्में थीं लेकिन वे बिल्कुल भी अश्लील नहीं थीं… जहां तक ​​मेरी भागीदारी का सवाल है, यह पूरी तरह से एक प्रौद्योगिकी प्रदाता रही है।“

‘एक लड़की सामने आए जो…’

अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज करते हुए कुंद्रा ने कहा, “…एक लड़की सामने आए जो कहे कि मैं राज कुंद्रा से मिली हूं या उनकी किसी फिल्म में काम किया है, या राज कुंद्रा ने कभी कोई फिल्म बनाई है…मीडिया कहती है कि राज कुंद्रा सभी 13 ऐप्स का सरगना है, मैं इसमें शामिल हूं इसमें केवल सॉफ्टवेयर प्रौद्योगिकी की भागीदारी थी और उस ऐप में कुछ भी गलत नहीं चल रहा था …”

राज कुंद्रा ने पूछा- शिल्पा शेट्टी के नाम का इस्तेमाल क्यों?

व्यवसायी राज कुंद्रा ने कहा, “शिल्पा शेट्टी ने अपने लिए इतना बड़ा नाम खुद कमाया है, कड़ी मेहनत की है. यह कितना अनुचित है कि विवाद मेरा है और मीडिया मेरी पत्नी का नाम शामिल कर रही हैं। क्यों? क्योंकि खबर पर लोग क्लिक (Clickbait) करेंगे? आप अपनी खबर पढने वालों की संख्‍या बढ़ाने के लिए शिल्पा की प्रतिष्ठा ख़राब कर रहे हैं। उसका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है, तो उन्हें इसमें क्यों शामिल किया जा रहा? सिर्फ इसलिए कि मैं उनका पति हूं?”

Hindi News / Mumbai / ‘पोर्न से मेरा कोई लेना-देना नहीं’, अपने ऊपर लगे आरोपों पर खुलकर बोले राज कुंद्रा

ट्रेंडिंग वीडियो