Dacoit Poster Release: ‘इश्क़ और जंग’ में सब जायज है, आज तक हम यही सुनते आए हैं। बहुत जल्द बड़े पर्दे पर इस तरह की स्टोरी आपको देखने को मिलने वाली है। जी हाँ साउथ टॉप एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर और अदिवि शेष की फिल्म ‘डकैत’ का पोस्टर मेकर्स ने रिलीज कर दिया है। आगामी फिल्म ‘डकैत’ में अदिवि शेष अभिनेत्री मृणाल ठाकुर के साथ बड़े पर्दे पर दिखेंगे।
‘डकैत’ की कहानी अन्य फिल्मों से यूनिक होने वाली है। फिल्म को लेकर लीड एक्टर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर हिंट दिया है। एक्शन ड्रामा फिल्म ‘डकैत’ के पोस्टर को इंस्टाग्राम पर साझा कर अभिनेता अदिवि ने लिखा, “ हां प्यार किया मगर धोखा भी दिया, बदला तो लेना ही पड़ेगा।”
‘डकैत’ की कहानी की बात करें तो यह एक ऐसे अपराधी की कहानी है जिसे गुस्सा बहुत आता है। एक्स लवर से धोखा खाने के बाद वो बदला लेने की प्लान बनाता है। हालांकि पोस्टर में एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर का रूप बदले और प्यार का दिखाया गया है। उन्हें पोस्टर में अपने प्रेमिका के साथ हाथों में ‘गन’ पकड़े देखा जा सकता है।
हैदराबाद में हो रही है ‘डकैत’ की शूटिंग
फिल्म की शूटिंग हिंदी और तेलुगू भाषाओं में एक साथ की जा रही है। निर्देशक ने कहानी और पटकथा पर अदिवि शेष के साथ मिलकर काम किया है। वर्तमान में हैदराबाद में फिल्म की शूटिंग चल रही है। महाराष्ट्र में शूटिंग की योजना है। सुप्रिया यारलागड्डा और सुनील नारंग द्वारा सह-निर्मित एक्शन-रोमांटिक के निर्देशक शेनिल देव हैं।