प्राप्त जानकारी के मुताबिक, नांदेड जिले के लिंबगाव थाना क्षेत्र के पिंपरी माहिपाल में परिजनों ने प्रेम प्रसंग से नाराज होकर अपनी ही बेटी की हत्या कर दी। मृतक लड़की का नाम शुभांगी जोगदंड बताया जा रहा है। 23 साल की शुभांगी बीएएमएस (बैचलर ऑफ आयुर्वेद मेडिसिन एंड सर्जरी) की थर्ड ईयर की छात्रा थी।
बताया जा रहा है कि शुभांगी का गांव के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग था। लेकिन परिवार को यह मंजूर नहीं था। इसलिए परिवार ने तीन महीने पहले ही शुभांगी की शादी दूसरे लड़के से तय करने की कोशिश की। लेकिन शुभांगी ने आठ दिन के अंदर उस रिश्ते को तोड़ दिया। यह बात पूरे गांव में फैल गई और आरोपी परिवार की बदनामी होने लगी।
आरोपी परिजनों ने अपने कबूलनामे में बताया कि गांव में बदनामी के बाद वह परेशान हो गए और इस वजह से उन्होंने गुस्से में आकर शुभांगी की हत्या की। पुलिस की जांच में पता चला है कि रविवार की रात यानी 22 जनवरी को ही शुभांगी की उसके परिजनों ने हत्या कर दी थी। फिर उसका शव खेत में जला दिया था। किसी को इसकी भनक नहीं लगे, इसलिए आरोपियों ने राख को भी पानी में बहा दिया था।
जब शुभांगी का तीन दिनों तक कुछ पता नहीं चला तो उसके दोस्तों में चर्चा शुरू हो गई की कही शुभांगी के साथ कोई अनहोनी तो नहीं हो गई। उसके दोस्तों ने शुभांगी की तलाश भी शुरू की। इस बीच, मुखबिर ने इसकी सूचना पुलिस को दी और तब जाकर घटना का खुलासा हुआ। पुलिस ने जांच के बाद शुभांगी की हत्या के आरोप में पिता, मामा, भाई और चाचा के दो बच्चों समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। इस वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया है।