scriptसिर में मारी गोली, फिर कोयते से दनादन वार… पुणे के होटल में हिस्ट्रीशीटर की बेरहमी से हत्या | History sheeter Avinash Dhanve murder in Pune restaurant video goes viral | Patrika News
मुंबई

सिर में मारी गोली, फिर कोयते से दनादन वार… पुणे के होटल में हिस्ट्रीशीटर की बेरहमी से हत्या

Pune Avinash Dhanve Murder: इस घटना के बाद हमलावर फरार हो गए हैं। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।

मुंबईMar 17, 2024 / 03:15 pm

Dinesh Dubey

avinash_dhanve_murder.jpg
महाराष्ट्र के पुणे में सरेआम एक शख्स की हत्या से सनसनी फ़ैल गई है। इंदापुर के एक रेस्टोरेंट में शनिवार रात में खाना खाने गए हिस्ट्रीशीटर अविनाश धनवे (31) की बेरहमी से हत्या कर दी गई। हमलावरों ने दोस्तों के साथ बैठे अविनाश के सिर में पहले गोली मारी और फिर धारदार हथियार से वार किया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
चौंकाने वाली बात यह है कि वारदात के दौरान रेस्टोरेंट में कई और लोग भी मौजूद थे। वहीँ, मृतक अविनाश धनवे के साथ आये उसके तीन साथी फायरिंग के तुरंत बाद मौके से भाग गए। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में इस हत्याकांड की वजह पुरानी दुश्मनी मालूम पड़ रही है। मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें

Pune: 1 करोड़ के टर्म इंश्योरेंस के लिए महिला ने की पति की हत्या, प्रेमी के साथ धराई

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिंपरी-चिंचवड के निवासी अविनाश की आपराधिक पृष्ठभूमि रही है। उसके खिलाफ 6 से 7 गंभीर अपराध दर्ज हैं। वह शनिवार रात 8 बजे के करीब अपने तीन दोस्तों के साथ इंदापुर के होटल जगदंबा में खाना खाने गया था। तभी 6 से 7 हमलावर पीछे से आए और कुर्सी पर बैठे अविनाश के सिर में गोली मार दी। इसके बाद कोयते से उसपर ताबड़तोड़ वार करके उसकी हत्या कर दी।
आरोपियों ने इस हत्याकांड को बहुत अच्छे से अंजाम दिया। हत्या के बाद आरोपी होटल के बाहर अपनी कार में बैठकर फरार हो गए। पूरी घटना होटल के सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई।
इस बीच, एसपी पंकज देशमुख ने देर रात घटनास्थल का दौरा किया। देशमुख ने हमलावरों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं। उधर, इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।

पुणे ग्रामीण पुलिस के एसपी पंकज देशमुख ने बताया कि इंदापुर में बीती रात अविनाश धनवे नाम के हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर और धारदार हथियारों से हमला करके हत्या कर दी गई। प्रथम दृष्टया यह दो विरोधी गुटों के बीच पुरानी दुश्मनी से जुड़ा मामला प्रतीत होता है। हमने आठ लोगों की पहचान की है, जो वारदात के दौरान सीसीटीवी में दिखे थे। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम गठित की गई है। जांच जारी है।
pune_murder.jpg

Hindi News / Mumbai / सिर में मारी गोली, फिर कोयते से दनादन वार… पुणे के होटल में हिस्ट्रीशीटर की बेरहमी से हत्या

ट्रेंडिंग वीडियो