रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह आइडिया पुणे में गुरुकृपा ट्रेडर्स के गौरव सनस (Gaurav Sanas) का है। गौरव ने दावा किया है कि यह भारत में पहला ऐसा प्रयोग है। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक रूप से विकसित देवगड हापुस आम ईएमआई पर बेचे जा रहे है।
उन्होंने पेटीएम (Paytm) के साथ करार भी किया है। बारह साल से आम बेचने का व्यवसाय कर रहे गौरव सनस की पुणे के सनसिटी रोड (Suncity Road) पर आनंद नगर इलाके (Anand Nagar) में चॉकलेट और पटाखे बेचने की दुकान है। इसी साल से उन्होंने अपनी दुकान में आम ईएमआई पर बेचना शुरू किया है। कुछ ग्राहकों ने उनसे 30-30 हजार रुपये के आम खरीदे हैं और दोनों को एक साल तक 2500 रुपये प्रति माह बतौर EMI भरना पड़ेगा।
गौरव ने कहा, लोग ईएमआई पर मोबाइल फोन खरीदते हैं। ईएमआई की वजह से लोग महंगी वस्तुएं आसानी से खरीद पाते हैं। मेरे मन में ऐसे ही यह आइडिया आया कि ईएमआई पर आम भी खरीदे जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि अगर कोई व्यक्ति पांच हजार का भी आम खरीदता हैं तो उसे आठ महीने या बारह महीने की ईएमआई पर पैसे का भुगतान करने की सुविधा मिलेगी।