फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं और आग बुझाने का काम जारी है। जबकि पुलिस इलाके की घेराबंदी कर लोगों की भीड़ को नियंत्रित कर रही है। वहीँ, आग लगने की खबर से अस्पताल में भर्ती बच्चों के परिजनों में अफरातफरी मच गयी। अभी तक इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
बृहन्नमुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे है। बीएमसी ने बयान जारी कर कहा “वाडिया अस्पताल में लेवल-2 की आग लगने की सूचना है। पहली मंजिल पर यूपीएस रूम में आग लगी, जिससे अस्पताल की पहली और दूसरी मंजिल पर धुंआ जमा हो गया। फायर बिग्रेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर अब काबू पा लिया है। कोई जनहानि की सूचना नहीं मिली है।”
आपदा प्रबंधन के अधिकारियों के अनुसार आग अस्पताल की पहली मंजिल पर एक बंद बाल चिकित्सा ओटी (ऑपरेशन थिएटर) में लगी है। वाडिया अस्पताल की पहली मंजिल पर बच्चों का ऑपरेशन थिएटर है, जबकि उसके बगल में छोटे बच्चों के वार्ड है। हादसे के समय ऑपरेशन थिएटर बंद बताया जा रहा है। आग लगने के कारणों का पता जांच के बाद ही चल पाएगा।