scriptKundan Bridal Jewellery: शादी में लहंगे के साथ ट्रेंडिंग कुंदन ज्वेलरी कैरी करें, दिखेंगी परम सुंदरी | Kundan Bridal Jewellery with lehenga in the wedding you will look absolutely beautiful | Patrika News
सौंदर्य

Kundan Bridal Jewellery: शादी में लहंगे के साथ ट्रेंडिंग कुंदन ज्वेलरी कैरी करें, दिखेंगी परम सुंदरी

Kundan Bridal Jewellery: इस शादी सीजन अपने लुक में चार चांद लगाने के लिए कुंदन ज्वेलरी कैरी कर सकती हैं। यह ज्वेलरी अपने ट्रेडिशनल चार्म और यूनिक डिजाइनों के लिए जानी जाती है।

मुंबईJan 20, 2025 / 03:32 pm

Nisha Bharti

Kundan Bridal Jewellery

Kundan Bridal Jewellery

Kundan Bridal Jewellery: शादी का सीजन हर महिला के लिए खास होता है। हर दुल्हन और शादी में शामिल होने वाली महिलाओं की यही चाहत होती है कि वे सबसे अलग और खूबसूरत नजर आएं। इसके लिए लहंगे का चुनाव जितना जरूरी है, उतना ही जरूरी है ज्वेलरी का सही चुनाव। इस बार कुंदन ज्वेलरी फैशन की दुनिया में छाई हुई है। इसकी बारीक कारीगरी और ट्रेडिशनल लुक इसे हर खास मौके के लिए परफेक्ट बनाते हैं।
कुंदन ज्वेलरी हमेशा से ही शाही अंदाज और रिच लुक का प्रतीक रही है। इसकी चमक और बारीकी हर महिला को खास महसूस कराती है। अगर आप भी अपनी शादी या किसी खास फंक्शन में सबसे खूबसूरत दिखना चाहती हैं, तो बताएं गए इन बेहतरीन कुंदन ज्वेलरी (Kundan Bridal Jewellery) को कैरी कर सकती हैं।

Kundan Bridal Jewellery: 1. लेयर्ड कुंदन नेकलेस सेट

Layered Kundan Necklace Set
अगर आप लहंगे के साथ कुछ खास और क्लासी चाहती हैं, तो लेयर्ड कुंदन नेकलेस सेट (Layered Kundan Necklace Set) एक बेहतरीन ऑप्शन है। यह नेकलेस मल्टी-लेयर्ड डिजाइनों में आता है। जो आपको रिच और एलिगेंट लुक देता है। आप इसे डीप नेक ब्लाउज या प्लंजिंग नेकलाइन के साथ पहन सकती हैं। इस सेट की खूबसूरती और डिजाइन आपके लुक में चार चांद लगा देंगी।
यह भी पढ़ें: इस शादी के सीजन में बनने जा रही हैं दुल्हन, जानें इस सीजन की ट्रेंडिंग और स्टाइल्स जूलरी टिप्स

2. यलो कुंदन चोकर सेट (Yellow Kundan Choker Set)

Yellow Kundan Choker Set
चोकर सेट हमेशा से फैशन में रहा है। यलो कुंदन चोकर सेट का क्रेज इन दिनों अलग ही स्तर पर है। यह सेट ब्राइट और ट्रेडिशनल लुक देता है। जो हल्दी, संगीत या मेहंदी जैसे फंक्शन्स के लिए एकदम परफेक्ट होते है। इसे पहन कर आप बेहद खूबसूरत दिखेंगी।

3. कुंदन झुमके (Kundan Earrings)

Kundan Earrings
ट्रेडिशनल झुमकों की बात हो और कुंदन झुमकों का जिक्र न हो, ऐसा कैसे हो सकता है? कुंदन झुमके हर आउटफिट के साथ खूबसूरत लगते हैं। आप इन्हें लहंगे, साड़ी या अनारकली सूट के साथ आसानी से पेयर कर सकती हैं। अगर आप हेवी नेकलेस पहन रही हैं, तो कुंदन झुमकों को सिंपल रखें ताकि आपका लुक बैलेंस्ड और ग्रेसफुल लगे।
यह भी पढ़ें: खादी साड़ी में परंपरा की झलक और गोल्ड ज्वेलरी का जलवा

4. सिंपल कुंदन चोकर सेट (Simple Kundan Choker Set)

Simple Kundan Choker Set
अगर आप हेवी ज्वेलरी नहीं चाहतीं और कुछ मिनिमल ट्राई करना चाहती हैं, तो सिंपल कुंदन चोकर सेट आपके लिए बेस्ट है। इसका सटल और ग्रेसफुल डिजाइन हर तरह के आउटफिट के साथ जंचता है। इसे पहनकर आप एलिगेंस और स्टाइल का परफेक्ट बैलेंस पा सकती हैं। कुंदन ज्वेलरी के साथ आप बन या सॉफ्ट कर्ल्स हेयरस्टाइल कैरी कर सकती हैं।

Hindi News / Health / Beauty / Kundan Bridal Jewellery: शादी में लहंगे के साथ ट्रेंडिंग कुंदन ज्वेलरी कैरी करें, दिखेंगी परम सुंदरी

ट्रेंडिंग वीडियो