scriptशिविर में की गई विविध बीमारियों की जांच | Examination of various diseases in camp | Patrika News
मुंबई

शिविर में की गई विविध बीमारियों की जांच

99 जरूरतमंद मरीजों की जांच

मुंबईApr 23, 2019 / 10:24 pm

Chandra Prakash sain

Mumbai news

शिविर में की गई विविध बीमारियों की जांच

मुंबई. मनराज प्रतिष्ठान का 129 वां मुफ्त चिकित्सा शिविर बाबासाहेब आंबेडकर चौक गोरेगांव पूर्व स्थित 21 अप्रैल को आयोजित किया गया, जहां पर 99 जरूरतमंद मरीजों की जांच कर उन्हें मुफ्त में दवाइयां दी गई, इस मौके पर मनराज प्रतिष्ठान के ट्रस्टी मनोज नाथानी ने लोगों से अनुरोध किया कि तेजी से बदलती जीवन शैली और टेंशन ने तमाम बीमारियों को जन्म दिया है। हमें छोटी सी छोटी बीमारियों को हल्के में नहीं लेना चाहिए, समय रहते डॉक्टरों से परामर्श कर स्वास्थ्य लाभ लेना चाहिए। इस दौरान डायबिटिज, आंखों का चेकअप विविध बीमारियों की जांच की गई।
मतदान बढ़ाने के लिए 26 संस्थाओं ने की रैली

उल्हासनगर. यहां की 26 संस्थाओं ने साथ मिलकर मतदान का प्रतिशत बढ़ाने हेतु भव्य रैली का आयोजन किया। इसमें मनपा प्रशासन भी सहभागी बना। विभिन्न संस्थाओं से जुड़े हरी चावला और सात संगठनों ने शहर की सभी संस्थाओं से अपील की थी कि इस बार लोकसभा चुनाव में लोग मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। इसके लिए उन्हें सहयोग करें। लगभग सभी संगठनों ने एकमत से बाइक और साइकिल रैली का आयोजन किया और लोगों से अपील की कि आगामी 29 अप्रैल के दिन मतदान अवश्य करें। इस रैली में एक हजार से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया।
पूरे उल्हासनगर में बैनर पोस्टर फहराकर लोगों से मतदान करने की अपील की गयी।

Hindi News / Mumbai / शिविर में की गई विविध बीमारियों की जांच

ट्रेंडिंग वीडियो