NCP: परिवारवाद के आरोपों पर सुप्रिया सुले बोलीं- मेरा काम भी देखिये… अजित पवार मेरे नेता हैं
पुलिसकर्मी भी घायल हुए
उन्होंने कहा, “तीर्थयात्रा में लगभग 400-500 युवाओं ने जबरन घुसने की कोशिश की और प्रवेश के लिए तय नियम का अनुपालन नहीं किया। उन्होंने बैरिकेड्स तोड़ दिए और जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो ऐसी स्थिती बनी। इस दौरान कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए है।“
फडणवीस की विपक्ष को नसीहत
फडणवीस ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में हैं। मैंने घटना का गंभीरता से संज्ञान लिया है और उचित कदम उठाने के निर्देश दिए है। उन्होंने आगे कहा, ‘‘मैं राजनीतिक दलों से इस मामले को लेकर राजनीति नहीं करने की अपील करता हूं। वरकरी समुदाय और लोगों की सुरक्षा महत्वपूर्ण है। इस मामले को लेकर पुलिस को समाधान निकालने का निर्देश दिया गया है।’’
इस वजह से हुई झड़प?
पुलिस के मुताबिक, यह घटना तब हुई जब जब पुणे शहर से 22 किलोमीटर दूर आलंदी शहर में भक्त संत ज्ञानेश्वर महाराज समाधि मंदिर में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे। दरअसल यहां पंढरपुर के लिए वार्षिक अषाढ़ी एकादशी यात्रा शुरू करने के अवसर पर पालखी निकाली जा रही थी। इसमें पुलिस ने एक बार में 75 लोगों के जत्थे को मंदिर में भेजने का नियम बनाया था, लेकिन कई भक्त इससे मानने से इनकार करते हुए बरिकेड्स तोड़कर मंदिर में प्रवेश करने की कोशिश की। जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो कहासुनी और धक्का-मुक्की शुरू हुई।