आंकड़ों पर गौर करें तो नासिक में डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, शहर में नवंबर के पहले सप्ताह में 58 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इस पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए नगर निगम ने शहर में मच्छरों के पनपने वाले स्थान के लिए जिम्मेदार शहरवासियों को दंडित करना शुरू कर दिया है। नागरिक निकाय ने हाल ही में एक होटल मालिक और दो निवासियों से कुल 1,400 रुपये का जुर्माना वसूल किया।
एनएमसी (NMC) अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने शहर के सतपुर (Satpur) डिवीजन में स्थित एक होटल के परिसर में मच्छरों के पनपने के पांच स्थान पाए जाने पर होटल मालिक पर 1,000 रुपये का जुर्माना लगाया। इसके अलावा, शहर के दो निवासियों पर 200 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया, जांच के दौरान उनके घरों में मच्छरों के प्रजनन स्थल पाए गए थे।
नगर निगम के अधिकारियों ने कहा कि अक्टूबर में दर्ज किए गए डेंगू के मामलों की संख्या इस साल में अब तक की सबसे अधिक है। शहर में जनवरी से अब तक डेंगू के 526 मामले सामने आये हैं, लेकिन सही इलाज होने की वजह से अब तक किसी की मौत नहीं हुई है।