scriptMaharashtra: पति-पत्नी और बच्चा… घर में एक साथ मिली 3 लाशें, नागपुर में फैली सनसनी | Crime news 3 dead bodies found together in Nagpur house | Patrika News
मुंबई

Maharashtra: पति-पत्नी और बच्चा… घर में एक साथ मिली 3 लाशें, नागपुर में फैली सनसनी

Maharashtra Crime: परिवार के तीन सदस्यों की मौत की वजह जानने के लिए पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।

मुंबईMar 14, 2024 / 09:35 pm

Dinesh Dubey

maharashtra_police.jpg

ठाणे में रेव पार्टी पर छापा

महाराष्ट्र के नागपुर जिले (Nagpur News) में एक सनसनीखेज वारदात हुई है। मौदा तालुका के शांतीनगर तुमान गांव में तीन लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। एक घर में परिवार के तीन सदस्यों का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतकों में पति-पत्नी और बच्चा शामिल हैं। पुलिस उनकी मौत की वजह का पता लगाने के लिए हर एंगल से जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, घटना अरोली थाना क्षेत्र की है। मृतकों की पहचान श्रीनिवास इलपुंगटी (उम्र 58 वर्ष), पद्मालता इलपुंगटी (उम्र 54 वर्ष) और बेटे वेंकट इलपुंगटी (उम्र 29 वर्ष) के तौर पर हुई है। पुलिस ने बताया कि इलपुंगटी परिवार का राइस मिल का कारोबार है।
यह भी पढ़ें

मुंबई के पॉश इलाके में ज्वेलरी कारोबारी की पत्नी की हत्या, नौकर हुआ फरार

स्थानीय लोगों ने बताया कि इलपुंगटी परिवार कई वर्षों तक मौदा तालुका के शांतिनगर तुमान गांव में रहता था। हमेशा सुबह जल्दी उठने वाला इलपुंगटी परिवार का जब कोई भी सदस्य गुरुवार की सुबह काफी देर बाद भी घर से बाहर नहीं आया तो पड़ोसियों ने आवाज दी और दरवाजा खटखटाया। लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर जब पड़ोसियों ने घर में झांककर देखा तो सभी दंग रह गए।
घर में पति-पत्नी और उनके 29 साल के बेटे का शव पड़ा था। पड़ोसियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही अरोली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया। एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने आत्महत्या की या उनकी मौत के पीछे कोई साजिश है? पुलिस इसकी जांच कर रही है।

Hindi News / Mumbai / Maharashtra: पति-पत्नी और बच्चा… घर में एक साथ मिली 3 लाशें, नागपुर में फैली सनसनी

ट्रेंडिंग वीडियो