पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार की टिप्पणी के बाद कांग्रेस नेता अलका लांबा (Alka Lamba) ने एक ट्वीट कर एनसीपी प्रमुख की तीखी आलोचना की है। उन्होंने गौतम अडानी के साथ शरद पवार की एक तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा “डरे हुए- लालची लोग ही आज अपने निजी हितों के चलते तानाशाह सत्ता के गुण गा रहे हैं – देश के लोगों की लड़ाई एक अकेला राहुल गांधी लड़ रहा है- पूंजीपति चोरों से भी और चोरों को बचाने वाले चौकीदार से भी।”
उल्लेखनीय है कि एनसीपी और कांग्रेस लंबे समय से सहयोगी हैं और महाराष्ट्र में महाविकास अघाडी (MVA) का हिस्सा हैं। संसद में भी अधिकांश मुद्दों पर दोनों दल एकमत रहते हैं। हालांकि, अलका लांबा की टिप्पणी बीजेपी को भी अच्छी नहीं लगी है। बीजेपी नेता और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस आलोचना का जवाब दिया है।
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने राहुल गांधी पर भारतीय राजनीति को विकृत करने का आरोप लगाया। उन्होंने अलका लांबा का ट्वीट पोस्ट करते हुए कहा “राजनीति आएगी और जाएगी लेकिन 35 साल के अपने लंबे समय से सहयोगी और भारत के सबसे वरिष्ठ राजनीतिक नेताओं में से एक और महाराष्ट्र के 4 बार के सीएम पर कांग्रेस नेता का यह ट्वीट भयावह है। राहुल गांधी भारत की राजनीतिक संस्कृति को दूषित कर रहे हैं।”
ऐसे में सवाल उठ रहे है कि क्या बीजेपी और एनसीपी के बीच नजदीकियां बढ़ रही है? अगर यह सही हुआ तो अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी एकता को तगड़ा झटका दे सकता है। मालूम हो कि शरद पवार के बाद उनके भतीजे व महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजित पवार ने भी कुछ इसी तरह के संकेत दिए. उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ में कसीदे पढ़े और विपक्ष द्वारा ईवीएम पर उठाये जा रहे सवालों को ख़ारिज कर दिया।
हालांकि बाद में अलका लांबा ने अपने ट्वीट पर सफाई दी है। उन्होंने कहा, मैं कॉंग्रेस की एक कार्यकर्ता हूँ, मेरे ट्वीट मेरे निजी हैंडल पर मेरे स्वतंत्र विचार हैं, उनकी जिम्मेदारी और जवाबदेही मेरी है, पार्टी में लोकतंत्र है, हर किसी को अपने विचार रखने का अधिकार है। यह कांग्रेस पार्टी का मत नहीं है।