जानकारी के मुताबिक, हादसा रात करीब दो बजे हुआ। बस अनियंत्रित होकर 50 से 60 फीट गहरी खाई में जा गिरी। गनीमत रही कि बस बांध के पानी से करीब पांच फीट पहले झाड़ियों में फंस गयी, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
हालांकि बस में सवार कुछ यात्री घायल हो गये। इलाज के दौरान बस ड्राइवर की मौत हो गई। हादसे के समय बस में चालक समेत दस से ग्यारह यात्री सवार थे। इनमें से करीब पांच यात्री घायल हो गये। घायलों को इलाज के लिए भोर उपजिला अस्पताल ले जाया गया है।
बताया जा रहा है कि हादसा तब हुआ जब अंधेरे में बस ड्राइवर को सड़क का अंदाजा नहीं होने पर वाहन से उसने नियंत्रण खो दिया। हादसे के बाद कुछ लोग बस से बाहर आये और वहां से गुजर रहे एक वाहन चालकों को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस को दुर्घटना की सूचना मिली।
घटनास्थल के नजदीक स्थित होटल के मालिक ने कुछ लोगों के साथ मौके पर पहुंचे और पहले बस को रस्सी से बांधा और फिर दुर्घटनाग्रस्त बस में से यात्रियों को बाहर निकाला। इस बीच, घटना की जानकारी मिलते ही भोर थाने की पुलिस भी रेस्क्यू के मौके पहुंचे. सभी पीड़ितों को बस से निकाला गया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।