रामलला के दर्शन करने अयोध्या जाएंगे शरद पवार, प्राण प्रतिष्ठा समारोह का मिला न्योता
बॉम्बे हाईकोर्ट ने शिवसेना (शिंदे) के मुख्य सचेतक भरत गोगावले द्वारा दायर याचिका पर शिवसेना (यूबीटी) को नोटिस जारी किया है, जिसमें 14 शिवसेना (यूबीटी) विधायकों को अयोग्य न ठहराने के स्पीकर के आदेश को चुनौती दी गई है। इस याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने उद्धव गुट के 14 विधायकों और स्पीकर राहुल नार्वेकर को नोटिस जारी किया है। हाईकोर्ट ने उन्हें 8 फरवरी तक जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है।याचिका में क्या मांग की गई?
स्पीकर के निर्णय को मनमाना और असंवैधानिक के साथ अवैध भी बताया गया है। साथ ही दावा किया कि स्पीकर नार्वेकर अपने फैसले में यह साबित करने में भी विफल रहे कि ठाकरे गुट के विधायकों ने स्वेच्छा से शिवसेना पार्टी की सदस्यता छोड़ी है। उन्होंने साक्ष्य पर विचार नहीं किया। इसलिए उद्धव ठाकरे खेमे के विधायकों को अयोग्य न ठहराने का उनका आदेश कानूनन गलत है। इसलिए, इस आदेश को रद्द किया जाना चाहिए।
क्या है पूरा मामला?
पिछले हफ्ते स्पीकर राहुल नार्वेकर ने शिवसेना पार्टी किसकी, और ठाकरे और शिंदे गुट के विधायकों की अयोग्यता याचिकाओं पर फैसला सुनाया था। नार्वेकर ने शिंदे गुट द्वारा शिवसेना पर किए गए दावे को सही ठहराया। साथ ही शिंदे और ठाकरे गुट के सभी विधायकों को भी अयोग्य घोषित नहीं किया।