ठेके पर चल रहे
406 शौचालय
मनपा रिकॉर्ड के मुताबिक लगभग 10 लाख की जनसंख्या वाले भिवंडी शहर में 216 शौचालय एमएमआरडीए ने बनवाए हैं। 62 पब्लिक टॉयलेट बीओटी आधार पर बनाए गए हैं। 105 शौचालय मनपा ने बनवाए हैं। 23 शौचालय पे एंड यूज आधारित हैं। शहर में कुल मिला कर 406 शौचालय संस्थाओं को ठेके पर दिए गए हैं। सबसे ज्यादा 110 शौचालय प्रभाग समिति दो में हैं जबकि सबसे कम 62 शौचालय प्रभाग समिति पांच
में हैं।