पुलिस के मुताबिक, ठाणे जिले के बदलापुर के स्कूल में सफाईकर्मी के रूप में काम करने वाले अक्षय शिंदे को सोमवार को एक अन्य मामले की जांच के सिलसिले में तलोजा जेल से बदलापुर ले जाया जा रहा था। पुलिस वाहन जब मुंब्रा बाईपास के पास पहुंचा, तो आरोपी अक्षय शिंदे ने पुलिस वाहन में एक अधिकारी की रिवॉल्वर छीन ली और दो से तीन गोलियां चलाईं। एक गोली सहायक पुलिस निरीक्षक निलेश मोरे को लगी। इसके जवाब में दूसरे अधिकारी ने शिंदे पर गोली चलाई, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीँ, मोरे का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पिछले महीने ठाणे जिले के आदर्श विद्यामंदिर स्कूल के शौचालय में अक्षय शिंदे ने कथित तौर पर दो बच्चियों का यौन उत्पीड़न किया था। यह मामला सामने आने के बाद बदलापुर में लोग सड़कों पर उतर आये। प्रदर्शनकारियों ने बदलापुर स्टेशन पर बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया।
स्कूल ने 1 अगस्त को शौचालयों की सफाई के लिए अक्षय शिंदे को अनुबंध के आधार पर नियुक्त किया था। आरोप है कि स्कूल के शौचालय में 12 अगस्त को उसने दोनों बच्चियों का यौन उत्पीड़न किया गया। आरोपी को 17 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था।