मरे हुए मुसलमानों का भी मतदान कराओ… पुणे में कांग्रेस नेता के बिगड़े बोल, फडणवीस ने दी प्रतिक्रिया
‘मुसलमान नेता क्यों नहीं बन सकता’ एआईएमआईएम प्रमुख ने संबोधन के दौरान पूछा, “एनसीपी के अजीत पवार और सुप्रिया सुले नेता बन सकते हैं, उद्धव ठाकरे केवल अपने पिता के पुत्र होने के गुण के आधार पर नेता बन सकते हैं, एकनाथ शिंदे-देवेंद्र फडणवीस नेता बन सकते हैं, तो क्या महाराष्ट्र के मुसलमान शरद पवार, उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे की तरह नेता नहीं बन सकते?”
‘शरद पवार पर साधा निशाना’
इस दौरान औरंगाबाद (Aurangabad) का नाम बदलकर संभाजीनगर (Sambhajinagar) किए जाने के मुद्दे पर एआईएमआईएम नेता ने एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार पर चुप्पी साधने का आरोप लगाया और उनपर निशाना साधा। ओवैसी ने कहा कि कोई पार्टी मुस्लिम आरक्षण की बात नहीं करती। क्या महाराष्ट्र में मुसलमानों को आरक्षण नहीं मिलना चाहिए? सबसे ज्यादा भूमिहीन मुसलमान महाराष्ट्र में हैं। लेकिन पवार इस बारे में कोई बात नहीं करेंगे।’
‘नवाब मलिक को जमानत क्यों नहीं मिली’