scriptजब पवार, शिंदे और ठाकरे नेता बन सकते है तो महाराष्ट्र का मुसलमान क्यों नहीं? ठाणे में बोले असदुद्दीन ओवैसी | Asaduddin Owaisi says when Sharad Pawar Eknath Shinde Uddhav Thackeray become leaders then why not Muslims | Patrika News
मुंबई

जब पवार, शिंदे और ठाकरे नेता बन सकते है तो महाराष्ट्र का मुसलमान क्यों नहीं? ठाणे में बोले असदुद्दीन ओवैसी

Asaduddin Owaisi in Thane: एआईएमआईएम प्रमुख ने पूछा, “एनसीपी के अजीत पवार और सुप्रिया सुले नेता बन सकते हैं, उद्धव ठाकरे केवल अपने पिता के पुत्र होने के गुण के आधार पर नेता बन सकते हैं, तो क्या महाराष्ट्र के मुसलमान नेता नहीं बन सकते है?”

मुंबईFeb 26, 2023 / 12:42 pm

Dinesh Dubey

Asaduddin Owaisi

असदुद्दीन ओवैसी

Asaduddin Owaisi at AIMIM National Convention: एआईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने शनिवार को महाराष्ट्र (Maharashtra Politics) के ठाणे जिले के मुंब्रा (Mumbra) के उपनगरीय क्षेत्र में एक बड़ी सार्वजनिक रैली को संबोधित किया. इस दौरान ओवैसी ने विरोधियों पर कटाक्ष किया। उन्होंने संकेत दिया कि शिवसेना पार्टी (Shiv Sena) के विभाजन और शिवसेना का नाम और प्रतीक एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) गुट को आवंटित किए जाने पर उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के लिए कोई सहानुभूति नहीं है।
ओवैसी ने कहा “मुंब्रा अस्तित्व में क्यों आया? वे कौन थे जिन्होंने पुराने लोगों को मुंबई से भागकर यहाँ आने के लिए विवश किया? मैं कुछ भी नहीं भूला हूं। और फिर आप मुझसे पूछते हैं, क्या मुझे उद्धव ठाकरे से सहानुभूति है? मैं उन दिनों को नहीं भूला हूं जब लोगों को टाडा के तहत सलाखों के पीछे डाल दिया गया था।”
यह भी पढ़ें

मरे हुए मुसलमानों का भी मतदान कराओ… पुणे में कांग्रेस नेता के बिगड़े बोल, फडणवीस ने दी प्रतिक्रिया


‘मुसलमान नेता क्यों नहीं बन सकता’

एआईएमआईएम प्रमुख ने संबोधन के दौरान पूछा, “एनसीपी के अजीत पवार और सुप्रिया सुले नेता बन सकते हैं, उद्धव ठाकरे केवल अपने पिता के पुत्र होने के गुण के आधार पर नेता बन सकते हैं, एकनाथ शिंदे-देवेंद्र फडणवीस नेता बन सकते हैं, तो क्या महाराष्ट्र के मुसलमान शरद पवार, उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे की तरह नेता नहीं बन सकते?”
मुस्लिम एकता का आह्वान करते हुए ओवैसी कहा, ‘सिर्फ नारे लगाने से आप एक नहीं हो सकते। एकजुट होइए, मतदान कीजिए और नेता बनिए। जब बातचीत होगी, तो आप उनकी आंखों में देख सकेंगे।”
https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

‘शरद पवार पर साधा निशाना’

इस दौरान औरंगाबाद (Aurangabad) का नाम बदलकर संभाजीनगर (Sambhajinagar) किए जाने के मुद्दे पर एआईएमआईएम नेता ने एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार पर चुप्पी साधने का आरोप लगाया और उनपर निशाना साधा। ओवैसी ने कहा कि कोई पार्टी मुस्लिम आरक्षण की बात नहीं करती। क्या महाराष्ट्र में मुसलमानों को आरक्षण नहीं मिलना चाहिए? सबसे ज्यादा भूमिहीन मुसलमान महाराष्ट्र में हैं। लेकिन पवार इस बारे में कोई बात नहीं करेंगे।’

‘नवाब मलिक को जमानत क्यों नहीं मिली’
ओवैसी ने कहा “मैं शरद पवार से उस हमले के बारे में पूछना चाहता हूं जो हमारे धर्मस्थल पर किया गया था। विशाल गढ़ में यह 500 साल पुराना दरगाह था लेकिन पवार कुछ नहीं कहते… लेकिन पुणे में वे मुस्लिम वोट मांगेंगे। उनका तर्क है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रोकने के लिए उन्हें हमारे वोट चाहिए। लेकिन उनकी ही टीम में किसे जमानत मिली? क्या नवाब मलिक (Nawab Malik) को जमानत मिला? मुझे भड़काऊ भाषण देने के लिए दोषी ठहराया जाता है, लेकिन मैं सच बोलता हूं।”

Hindi News / Mumbai / जब पवार, शिंदे और ठाकरे नेता बन सकते है तो महाराष्ट्र का मुसलमान क्यों नहीं? ठाणे में बोले असदुद्दीन ओवैसी

ट्रेंडिंग वीडियो