अमृता फडणवीस का नया गाना 6 जनवरी को होगा रिलीज, मॉडर्न ज्वैलरी और वेस्टर्न लुक में लग रहीं धांसू
Amruta Fadnavis Mood Banaleya Song: नए गाने में अमृता फडणवीस मॉडर्न ज्वैलरी और वेस्टर्न लुक में बेहद आकर्षक लग रहीं है। उन्होंने सोशल मीडिया पर जो फोटोज शेयर किये हैं उनमें उनका हॉट लुक सबका ध्यान खींच रहा है।
Amruta Fadnavis New Song: अपनी अनोखी आवाज से कम समय में म्यूजिक इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाने वाली अमृता फडणवीस का नया गाना लॉन्च होने वाला है। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता के गाने अक्सर चर्चा का विषय बनते हैं। उनके पिछले गानों को यूट्यूब व सोशल मीडिया पर लाखों व्यूज मिल चुके हैं।
नए साल में अमृता फडणवीस के फैन्स को एक और नए गाने का तोहफा मिलने जा रहा है। अमृता ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने अपने नए गाने की जानकारी दी है। अमृता ने बताया कि उनका नया गाना ‘मूड बणा लेया’ (Mood Banaleya) 6 जनवरी को रिलीज होगा।
बता दें कि अमृता के गाने की तो बात हो ही रही है लेकिन गाने में उनके दिलकश अंदाज की भी खूब चर्चा है। अमृता मॉडर्न ज्वैलरी और वेस्टर्न लुक में बेहद आकर्षक लग रहीं है। अमृता ने सोशल मीडिया पर जो फोटोज शेयर किये हैं उनमें उनका हॉट लुक सबका ध्यान खींच रहा है। वेस्टर्न कपड़ों में उनका ट्रेंडी ज्वेलरी लुक सबको पसंद आ रहा है।
इस बीच फैंस अमृता के नए गाने का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं। इन्स्ताग्राम पर अमृता के पोस्ट पर लाइक्स और कमेंट्स की बौछार आ गई है। इस बीच, उनके नए गाने की रिलीज डेट सामने आने के बाद कुछ नेटिजंस ने अमृता की तारीफ की तो वहीं कुछ ने हमेशा की तरह उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। हालांकि हमेशा की तरह अमृता फडणवीस इस बार भी ट्रोलर्स को नजरअंदाज कर रहीं हैं।
गौरतलब हो कि अमृता फडणवीस अक्सर सार्वजनिक कार्यक्रमों के मंच पर गाती नजर आती हैं। उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों के लिए भी गाया है।
Hindi News / Mumbai / अमृता फडणवीस का नया गाना 6 जनवरी को होगा रिलीज, मॉडर्न ज्वैलरी और वेस्टर्न लुक में लग रहीं धांसू