scriptLadli Behna Yojana: सरकार बनते ही ‘लाडली बहनों’ को मिलेंगे 2100 रुपये, अमित शाह ने दी खुशखबरी | Amit shah gives good news about Maharashtra mukhyamantri meri ladli behen scheme | Patrika News
मुंबई

Ladli Behna Yojana: सरकार बनते ही ‘लाडली बहनों’ को मिलेंगे 2100 रुपये, अमित शाह ने दी खुशखबरी

Maharashtra Ladli Behna Yojana : मध्य प्रदेश की लाडली बहना योजना की तरह ही महाराष्ट्र में 1 जुलाई से ‘मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना’ (Mukhyamantri Ladki Bahin Yojana) लागू है।

मुंबईNov 10, 2024 / 07:49 pm

Dinesh Dubey

Maharashtra Mukhyamantri Meri Ladli Behen Scheme : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना (Majhi Ladki Bahin Yojana) की चर्चा जोरो पर है। सत्ताधारी महायुति और महाविकास आघाडी (MVA) में इस योजना को लेकर खींचतान बढ़ती जा रही है। विपक्षी गठबंधन एमवीए ने लाडकी बहीण योजना (Ladki Bahin Scheme) के जवाब में महालक्ष्मी योजना की घोषणा की है। इस योजना के तहत महिलाओं को 3000 रुपये प्रतिमाह देने का वादा किया है। इस बीच लाडकी बहीण योजना (Ladli Behna Yojana) को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बड़ी खुशखबरी दी है।
महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार के लिए आये गृहमंत्री अमित शाह ने लाडकी बहीण योजना (Ladki Bahin Scheme) को लेकर बड़ी बात कही। रविवार को उन्होंने सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन के पक्ष में रावेर और मलकानपुर में चुनावी सभाएं की। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन महाविकास आघाडी (MVA) पर हमला बोला। उन्होंने कहा अगर एमवीए सत्ता में आई तो लाडकी बहीण योजना (Ladli Behna Yojana) को बंद कर देंगे। एमवीए में कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव गुट) और एनसीपी (शरद पवार) शामिल है।
यह भी पढ़ें

Ladli Behna Yojana: महाराष्ट्र में ‘लाडली बहना’ योजना बंद! इस दावे ने बढ़ाई करोड़ों महिलाओं की टेंशन

रावेर में अमित शाह ने कहा, महाविकास आघाडी वालों ने लाडकी बहीण योजना (Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana) का विरोध किया है, इनकी सरकार आएगी तो आपको (लाभार्थी महिलाओं को) मिलने वाला पैसा बंद हो जाएगा। लेकिन आप चिंता न करो, महाराष्ट्र में महायुति की सरकार बनने वाली है और महायुति की सरकार बनते ही आपको मिलने वाले 1,500 रुपये बढ़ाकर 2,100 रुपये कर दिए जाएंगे।
गौरतलब हो कि महाराष्ट्र की जिन महिलाओं के परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये से कम है उन्हें लाडली बहना योजना (लाडकी बहीण योजना) के तहत आर्थिक मदद के तौर पर हर महीने 1,500 रुपये दिए जाते हैं। महायुति ने वादा किया है कि अगर वह सत्ता में फिर आते है तो लाडकी बहीन योजना की राशि 1,500 रुपये से बढ़ाकर 2,100 रुपये कर देंगे।

Hindi News / Mumbai / Ladli Behna Yojana: सरकार बनते ही ‘लाडली बहनों’ को मिलेंगे 2100 रुपये, अमित शाह ने दी खुशखबरी

ट्रेंडिंग वीडियो