scriptअजित पवार को झटका, लोकसभा चुनाव में इस जगह नहीं मिलेगा NCP का घड़ी चिन्ह! | Ajit Pawar NCP not get election symbol clock in lakshadweep Lok Sabha poll 2024 | Patrika News
मुंबई

अजित पवार को झटका, लोकसभा चुनाव में इस जगह नहीं मिलेगा NCP का घड़ी चिन्ह!

NCP Ajit Pawar: सुप्रीम कोर्ट ने अजित पवार की एनसीपी को चुनाव अभियान में शरद पवार के नाम और तस्वीर का इस्तेमाल नहीं करने का आदेश दिया है।

मुंबईMar 29, 2024 / 04:57 pm

Dinesh Dubey

ncp_crisis_sharad_pawar_ajit_pawar.jpg

अजित पवार और शरद पवार

देशभर में लोकसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है। सभी सियासी दल पूरे दमखम के साथ प्रचार अभियान में जुट गए है। इस बीच, अजित पवार की एनसीपी (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) को बड़ा झटका लगा है। आगामी लोकसभा चुनाव में लक्षद्वीप में अजित पवार की पार्टी को घड़ी चुनाव चिह्न नहीं मिलेगा।
बीजेपी की सहयोगी अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ने लक्षद्वीप लोकसभा सीट से सामाजिक कार्यकर्ता यूसुफ टीपी को अपना उम्मीदवार बनाया है। यूसुफ का मुकाबला शरद पवार की एनसीपी के वर्तमान सांसद पीपी मोहम्मद फैजल और कांग्रेस के हमदुल्लाह सईद से होगा। केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप में 19 अप्रैल को पहले चरण में मतदान होगा।
यह भी पढ़ें

अजित पवार गुट कहीं भी चुनाव प्रचार में नहीं कर सकता शरद पवार के नाम और तस्वीर का इस्तेमाल….

चुनाव आयोग ने कहा है कि अजित पवार गुट की ओर से देर से आवेदन जमा करने के कारण उनके द्वारा पहले चरण में घड़ी चुनाव चिह्न का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। महाराष्ट्र और नागालैंड में घड़ी चुनाव चिह्न एनसीपी का है। तो वहां के चुनाव में अजित पवार खेमे को घड़ी चिह्न मिलेगा।
दो बार के लोकसभा सदस्य मोहम्मद फैजल पिछले लोकसभा चुनाव में मात्र 823 वोटों से जीते थे। साल 2019 के लोकसभा चुनाव में लक्षद्वीप सीट पर अविभाजित एनसीपी के प्रत्याशी मोहम्मद फैजल को 22851 वोट मिले थे जबकि उनके निकटम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी हमदुल्लाह सईद को 22028 वोट हासिल हुए। वहीँ, इस चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार की जमानत जब्त हो गई। पिछले लोकसभा चुनाव में लक्षद्वीप में बीजेपी को केवल 125 वोट मिले थे। इस साल बीजेपी अजित दादा के उम्मीदवार का समर्थन कर रही है।

Hindi News / Mumbai / अजित पवार को झटका, लोकसभा चुनाव में इस जगह नहीं मिलेगा NCP का घड़ी चिन्ह!

ट्रेंडिंग वीडियो