पुणे के कात्रज (Katraj) के येवलेवाडी (Yewalewadi) इलाके में एक कांच मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में रविवार को यह दुखद हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि घटना तब हुई जब मजदूर हेवी-ड्यूटी ग्लास की खेप को एक ट्रक से उतार रहे थे। तभी मजदूरों पर कई टन वजन की कांच की पेटियां गिर गई।
कोंढवा (Kondhwa) फायर स्टेशन के अधिकारी समीर शेख (Samir Shaikh) के मुताबिक, डेढ़ से पौने दो बजे के करीब हादसे की सूचना फायर ब्रिगेड को मिली। येवलेवाडी में एक कांच का गोडाउन है, जहां पर ट्रक से कांच अनलोड करते समय कुछ लोग दब गए। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर कुछ लोग कांच की बड़ी-बड़ी पेटियों के नीचे दबे हुए थे। फिर मौके पर रेस्क्यू वैन और क्रेन मंगवाया हुआ। क्रेन की मदद से कांच की पेटियों को हटाया गया।
फायर ब्रिगेड की टीम पांच घायल मजदूरों को बचाने में कामयाब रही और उन्हें इलाज के लिए तुरंत एम्बुलेंस से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। उनमें से चार को मृत घोषित कर दिया गया। अधिकारी ने बताया कि कांच की पेटियों का वजन काफी अधिक था। एक कांच की पेटी का वजन तकरीबन दो से ढ़ाई टन था। फायर ब्रिगेड ने क्रेन की मदद से उन्हें हटाया और पीड़ितों को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया।
पुणे सिटी पुलिस के अधिकारी ने बताया कि इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई है और तीन लोग घायल हुए है। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस विभाग के अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद है और घटना की जांच फिलहाल चल रही है।