scriptईंधन नहीं होने से वाहन किए खड़े, तीन दिन से नहीं उठा कचरा | Vehicles stand up due to no fuel, garbage did not pick up for three d | Patrika News
मोरेना

ईंधन नहीं होने से वाहन किए खड़े, तीन दिन से नहीं उठा कचरा

उधारी न चुकाने के कारण पंप संचालक ने रोकी डीजल सप्लाई
 

मोरेनाMar 18, 2020 / 11:47 pm

rishi jaiswal

ईंधन नहीं होने से वाहन किए खड़े, तीन दिन से नहीं उठा कचरा

ईंधन नहीं होने से वाहन किए खड़े, तीन दिन से नहीं उठा कचरा

पोरसा. नगर के बाजारों व रिहायशी इलाकों से कचरा उठाकर उसे बाहर ले जाने की व्यवस्था यहां ध्वस्त पड़ी है। आलम है कि नगर पालिका के अमले ने पिछले तीन दिन से कचरा नहीं उठाया। नतीजा यह कि जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हैं और माहौल प्रदूषित हो रहा है।
कचरा उठाने के मामले में नगर पालिका की लापरवाही पहली बार नहीं है। इस बार यह अव्यवस्था वाहनों में डीजल न होने के कारण उत्पन्न हुई। खबर है कि जिस पंप से नगर पालिका के वाहनों में डीजल-पेट्रोल भराया जाता है, उसका भुगतान लंबे समय से नहीं किया गया। उधारी अधिक हो गई है, इसलिए पंप संचालक ने ईंधन देने से इनकार कर दिया। यही वजह है कि कचरा संग्रहण करने वाले वाहनों को खड़ा कर देना पड़ा, लेकिन इस वजह से नगर के लगभग सभी हिस्सों में गंदगी की समस्या गंभीर हो गई है, क्योंकि सफाई कर्मचारी सुबह के वक्त सडक़ों से निकलने वाले कचरे को बाजारों में ही एकत्रित कर रहे हैं, जिससे जगह-जगह गंदगी के ढेर नजर आने लगे हैं। इसी तरह रिहायशी इलाकों में भी तीन दिन से कचरा जहां का तहां पड़ा हुआ है। कचरे के ढेरों के कारण एक तो माहौल बदहाल नजर आ रहा है, दूसरे कचरे से उठने वाली दुर्गंध लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। उल्लेखनीय है कि कुछ समय पहले नगर पालिका के पास कचरे की डंपिंग के लिए उपयुक्त स्थान नहीं था। तब भी नगर के विभिन्न इलाकों से कई-कई दिन तक कचरा नहीं उठाया जाता था।
यहां गंभीर है समस्या

गंदगी की समस्या यूं तो समूचे नगरीय क्षेत्र में ही है, लेकिन इस समय सर्वाधिक खराब हालात सब्जी मण्डी की मेन रोड के हैं। यहां सड़ी-गली सब्जियों से दुर्गंध उठ रही है। इसी तरह बरगद चौराहा, तालाब रोड के पास, खण्डा रोड, अटेर रोड, भिण्ड रोड गुलम्बर, बीईओ ऑफिस के सामने कचरे के विशाल ढेर लगे हुए हैं।
स्कूल के सामने गंदगी

खण्डा रोड पर शासकीय कन्या उमावि के सामने कचरे को एकत्रित किए जाने की अनियमितता यहां बदस्तूर जारी है। बता दें कि कुछ समय पहले स्कूल की छात्राएं एकजुट होकर नगर पालिका पहुंची थीं। उन्होंने मांग रखी थी कि स्कूल के सामने कचरे का ढेर न लगाया जाए, लेकिन उनकी मांग को गंभीरता से नहीं लिया गया।
संक्रमण की आशंका भी

हर तरफ कोरोना वायरस के संक्रमण की आशंका के बावजूद कचरा संग्रहण के मामले में नगर पालिका की लापरवाही को गंभीर माना जा रहा है। ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. पीपी शर्मा के मुताबिक गंदगी की वजह से संक्रमण जल्दी फैलता है। इसके बावजूद नगर के विभिन्न हिस्सों से कचरा नहीं उठाया जाना हैरत की बात है। इस मामले में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को तुरंत संज्ञान लेना चाहिए।
कथन

दरअसल पंप संचालक ने ईंधन देना बंद कर दिया था, क्योंकि उसका पिछला भुगतान नहीं हुआ। हालांकि अब हमने डीजल का इंतजाम कर लिया है। कचरा उठाए जाने का काम भी शुरू करा दिया गया है।
बालकृष्ण गौरव, सीएमओ, पोरसा

Hindi News / Morena / ईंधन नहीं होने से वाहन किए खड़े, तीन दिन से नहीं उठा कचरा

ट्रेंडिंग वीडियो