मुरैना. जिले में रेत के अवैध परिवहन व उत्खनन का मामला विधानसभा में गूंज चुका है, उसके बाद भी रोक नहीं लग पा रही है। टेंटरा थाना क्षेत्र में छर्रा पुरा के पास रेलवे लाइन के निर्माण में चंबल नदी के रेत का उपयोग किया जा रहा है। जबकि यहां निर्माण एजेंसी द्वारा सिंध नदी का बिल लगाया जा रहा है। यहां बता दें कि सुप्रीम कोर्ट से रोक के बाद भी चंबल नदी से रेत के अवैध उत्खनन व परिवहन का मामला अंबाह विधायक देवेन्द्र सखवार ने विधानसभा में उठाया था। जिले के अधिकारियों ने गोलमोल जवाब देकर मामले की इतिश्री कर दी, लेकिन सच्चाई यह है कि जिले में रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन बड़े स्तर पर हो रहा है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण टेंटरा थाना क्षेत्र में छर्रा पुरा के पास संचालित प्लांट परिसर में देखने को मिल जाएगा, यहां बड़े स्तर पर रेत डंप किया गया है। आसपास के ट्रैक्टर चालक रात में रेत खाली कर रहे हैं। यहां खुलेआम ग्वालियर श्योपुर ब्रोडगेज लाइन के निर्माण कार्य में चंबल नदी के प्रतिबंधित रेत का उपयोग किया जा रहा है। यहां तैनात चौकीदार ने बताया कि पहले से चंबल नदी का रेत पड़ा था, अब तो सिंध नदी का ही आ रहा है। दोनों रेत को मिलाकर निर्माण में लगाया जा रहा है। जबकि नियमानुसार शासकीय निर्माण में चंबल नदी का बिल मान्य नहीं हैं और न ही चंबल नदी का जिले में कोई ऐसा घाट नहीं हैं, जहां रॉयल्टी लगती है, पूरे जिले में दो दर्जन से अधिक चंबल नदी के घाटों पर धडल्ले रेत का उत्खनन व परिहवन किया जा रहा है। हाइवे पर सुबह पर माफिया का रहता है कब्जा, नहीं मिलती वाहनों को साइड नेशनल हाइवे क्रमांक 44 आगरा मुंबई मार्ग पर सुबह तीन बजे से आठ बजे तक माफिया का पूरी तरह कब्जा रहता है। लाइन में दर्जनों ट्रैक्टर- ट्रॉली चंबल नदी से रेत भरकर राजघाट की तरफ से मुरैना व ग्वालियर की तरफ निकलते हैं। जब माफिया के वाहन लाइन से निकलते हैं तो अन्य वाहनों को उनके पीछे ही चलना पड़ता है क्योंकि वह बरावर से दो से तीन वाहन चलते हैं, उनमें तेज आवाज में डैक बजता है इसलिए किसी अन्य वाहन के हॉर्न भी नहीं सुनते। इनसे साइड लेते समय कई बार अन्य वाहन दुर्घटना का शिकार भी हो चुके हैं। कथन
टेंटरा थाना क्षेत्र में रेलवे लाइन के निर्माण के दौरान चंबल रेत लगाए जाने की शिकायत मिली है, एसडीओ व रेंजर को टीम के साथ भेजकर मौका मुआयना करवाएंगे और संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सुजीत आर पाटिल, डीएफओ, मुरैना
Hindi News / Morena / ग्वालियर श्योपुर रेलवे लाइन निर्माण में लगाया जा रहा है चंबल नदी का अवैध रेत