मोरेना

सरिया, गिट्टी से भरी ट्रॉली पलटी, दो मरे, दो घायल

– सिविल लाइन थाना क्षेत्र में गलेथा रोड पर मुंगावली के पास हुआ हादसा

मोरेनाJan 15, 2024 / 08:16 pm

Ashok Sharma

सरिया, गिट्टी से भरी ट्रॉली पलटी, दो मरे, दो घायल

मुरैना. सिविल लाइन थाना क्षेत्र में गलेथा रोड पर मुंगावली के पास सरिया, गिट्टी से भरी ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। सरिया, गिट्टी के नीचे दबकर दो लोगों की मौत हो गई और दो घायल हुए हैं। घटना सोमवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे की है। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और शवों को पीएम हाउस में रखवा दिया है, उनको पीएम मंगलवार की सुबह होगा।
जानकारी के अनुसार मुरैना शहर से सरिया, गिट्टी लेकर ट्रैक्टर-ट्रॉली से कुछ लोग खुटियानी हार के लिए जा रहे थे। गलेथा रोड पर मुंगावली से कुछ दूरी पर स्थित मोड़ पर अनियंत्रित होकर ट्रॉली पलट गई। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हुए, उन्होंने ट्रॉली को सीधा किया और उसके नीचे दबे लोगों को अस्पताल ले जाया गया। सरिया, गिट्टी के नीचे दबकर संदीप (24) पुत्र श्रीनिवास पाराशर निवासी नाहरदौंकी, उसका दोस्त विक्की शर्मा (28) निवासी खुटियानी हार, सतीश (28) पुत्र गोपाल राठौर निवासी नाहरदौंकी, ट्रैक्टर चालक राधेश्याम (30) पुत्र जगदीश पाराशर निवासी नाहरदौंकी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां संदीप पाराशर की मौत हो गई। विक्की को ग्वालियर रेफर किया। रास्ते में मौत हो गई। वहीं सतीश और राधेश्याम घायल हुए हैं, इनको जिला अस्पताल में भर्ती किया है।
एक साल पूर्व हुई थी संदीप की शादी, माता- पिता पूर्व में हो चुके थे शांत
एक्सीडेंट में मृत हुए संदीप पाराशर की एक साल पूर्व शादी हुई थी। अपने माता-पिता की अकेली संतान संदीप का पूरा परिवार ही नष्ट हो चुका है। करीब पांच माह पूर्व पिता श्रीनिवास पाराशर चल बसे, इससे कुछ समय पूर्व मां भी शांत हो चुकी है। पत्नी का भी स्वास्थ्य खराब है। छह दिन पूर्व इलाज करवाकर भोपाल से ही लौटा था। अब परिवार में संदीप की पत्नी के अलावा और कोई नहीं है। बीमार पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है।
सतीश के मकान के लिए ले जा रहे थे मटेरियल
नाहरदौंकी में सतीश राठौर का मकान निर्माण हो रहा है। उसके लिए गांव के राधेश्याम पाराशर के ट्रैक्टर-ट्रॉली को लेकर मुरैना आए। यहां से सरिया, गिट्टी भरकर गांव के लिए ले जा रहे थे, रास्ते में हादसा हो गया।

Hindi News / Morena / सरिया, गिट्टी से भरी ट्रॉली पलटी, दो मरे, दो घायल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.