scriptमहापौर बोलीं, काम करो, वरना यहां से जाइए, गंदगी देख निगम अफसरों पर भडक़ीं | Patrika News
मोरेना

महापौर बोलीं, काम करो, वरना यहां से जाइए, गंदगी देख निगम अफसरों पर भडक़ीं

– निगम अमले के साथ सडक़ों पर उतरी महापौर, आयुक्त ने कहा, शहर के गंदगी फैला रहे मॉल, होटल संचालक और शराब दुकानदारों पर करें चालान, लापरवाह कर्मचारी भी नहीं बचेंगे

मोरेनाNov 06, 2024 / 09:15 pm

Ashok Sharma

मुरैना. शहर की सडक़ों पर लगे गंदगी के ढेरों को देखकर महापौर शारदा सोलंकी ने निगम अफसरों पर नाराजगी व्यक्त की। अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि मुझे काम चाहिए, काम करो वरना यहां से जाइए। महापौर नगर निगम अमले के साथ शहर की सडक़ों पर निकली, उनके साथ आयुक्त सतेन्द्र धाकरे, स्वास्थ्य अधिकरी जगदीश टैगोर, सब इंजीनियर अमरनाथ व्यास सहित सफाई अमला मौजूद रहा।
मेला ग्राउंड स्थित महापौर के बंगले पर बुधवार की सुबह निगम अधिकारी व कर्मचारी एकत्रित हुए। वहां से पूरा अमला एम एस रोड पर निकला। सुबह नौ बजे भोज भवन के सामने पड़े कचरे के ढेर को देखकर महापौर ने नाराजगी जताई। यहां होटल और हास्पीटल को कचरा पड़ा मिला। उन्होंने होटल व हास्पीटल संचालक के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद 9:12 बजे बिजली घर के सामने पहुंचे। यहां कचरे में बड़ी संख्या में नारियल पड़े थे। महापौर ने सफाई के नोडल सब इंजीनियर अमरनाथ व्यास, स्वास्थ्य अधिकारी जगदीश टैगोर व सफाई दरोगा को कड़ी फटकार लगाई। आयुक्त सतेन्द्र धाकरे ने जिम्मेदारों से कहा कि जिस दुकान से नारियल फेंके गए हैं, उसका पता करो और उसके खिलाफ कार्रवाई करो। इसके बाद 9:33 बजे महापौर नाला नंबर दो पर पहुंचे। यहां भी कचरे का ढेर लगा मिला। यहां चित्रकूट मिष्ठान भंडार संचालक का चालान करने के निर्देश दिए। 9:40 बजे गोपीनाथ की पुलिया पर भी कचरे के ढेर लगा मिला। यहां सफाई दरोगा दाताराम के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। वहीं बालाजी प्लाजा के सामने कचरा पड़ा था इसलिए यहां दुकानदारों के चालान करने को संबंधितों से कहा गया। सुबह 9:50 बजे मिल एरिया रोड के पास पहुंचे, वहां भी कचरे का ढेर लगा था। यहां बड़ी संख्या मे दवाइयां पड़ी थीं। संबंधित नर्सिंग होम संचालक के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए।
  • महापौर- पार्षद में हॉक टॉक, अब परिषद की बैठक में कमीशन ही गूंजेंगा
    न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी मां- बेटी चौराहे से विस्मिल चौराहे तक डिवाइडर की मरम्मत व रैलिंग लगाने का कार्य 25 लाख की लागत से किया जा रहा है। सुबह 10:50 बजे महापौर मौके पर पहुंची और डिवाइडर पर लगी रैलिंग को महापौर ने पकड़ा तो वह हाथ लगाते ही उखड़ गई। उसी समय ठेकेदार व वार्ड 46 पार्षद बदन सिंह यादव भी आ गए। वहां महापौर व पार्षद के बीच हॉक टॉक हो गई और पार्षद ने कहा कि यह सब कमीशन के लिए हो रहा है। पहले दो, तीन अब पांच परसेंट कमीशन कर दिया है। अब हम निगम परिषद की बैठक में कमीशन ही गूंजेंगा।
  • मुझे नहीं मालूम, भृष्टाचार में मैं शामिल नहीं
    वार्ड क्रमांक 46 में रैलिंग के निर्माण को लेकर जब कार्यपालन यंत्री नवनीत शर्मा से पूछा गया कि रैलिंग के भृष्टाचार में कौन- कौन शामिल हैं, तो वह बोले मुझे नहीं मालूम, मैं शामिल नहीं हूं। अभी बिलिंग नहीं की गई है, जांच कराएंगे, अगर कहीं गड़बड़ हुई होगी तो सुधार किया जाएगा, कहकर गाड़ी में बैठकर भाग गए।
    कथन
  • शहर में सफाई व्यवस्था पूरी तरह बेपटरी हो गई है। हमने शहर का भ्रमण किया है, पहली बार हिदायत दी है, अगली बार से कार्रवाई की जाएगी। वार्ड 46 में डिवाइडर पर लगाई गई रैलिंग में घटिया कार्य हुआ है, मेरे उखाडऩे पर ही रैलिंग उखड़ गई। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
    शारदा सोलंकी, महापौर, नगर निगम
  • शहर में कचरे के साथ नारियल, दवाइयां, बायो बेस्ट, पॉलीथिन बड़ी संख्या में मिले हैं। होटल, हॉस्पीटल संचालक, आबकारी दुकान व अन्य दुकानदार, जिनके द्वारा गंदगी फैलाई जा रही है, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
    सतेन्द्र धाकरे, आयुक्त, नगर निगम
  • नगर निगम में पहले दो, तीन और अब पांच परसेंट कमीशन कर दिया है। इसमें कुछ एमआइसी मेंबर भी शामिल हैं, जो कमीशन ले रहे हैं। नगर निगम में खुलेआम भृष्टाचार हो रहा है, गाड़ी अड्डा भी भृष्टाचार का अड्डा बन गया है। परिषद की बैठक में इस मुद्दे को रखेंगे।
    बदन सिंह यादव, पार्षद, वार्ड क्रमांक 46

Hindi News / Morena / महापौर बोलीं, काम करो, वरना यहां से जाइए, गंदगी देख निगम अफसरों पर भडक़ीं

ट्रेंडिंग वीडियो