छात्र विकास पुत्र बनवारी जाटव (12) कक्षा 7 ग्राम मढ़ेवा का पुरा पानी पीने के लिए पानी टंकी पर गया था। वो शासकीय माध्यमिक विद्यालय खिरका में 7वीं में पढ़ता था। प्यास लगने पर पेयजल के लिए बनाए गए स्ट्रक्चर (प्लेटफॉर्म) घटिया निर्माण के चलते भराभराकर गिर गया। उसके नीचे दबकर विकास की गर्दन व पैर में गंभीर चोट आई। इलाज को ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई।
बताया जा रहा है जिस समय बच्चे स्कूल में पढऩे गए थे, उस समय स्कूल में कोई स्टाफ नहीं था। इसका उल्लेख जन शिक्षक द्वारा संकुल प्राचार्य को दिए पत्र में किया है। वहीं अधिकारियों ने भी आनन-फानन में अपने से वरिष्ठों को जानकारी देकर अपना पल्ला झाड़ लिया।
मैं विभागीय कार्य से मुरैना आया था। जन शिक्षक ने मुझे सूचना दी कि मिडिल स्कूल खिरका में प्लेटफॉर्म गिरने से एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसको इलाज के लिए पहुंचा दिया है। हालांकि बाद में रास्ते में उसकी मौत हो गई। हमने वरिष्ठ अधिकारियों को पूरी घटना से अवगत करा दिया है।
-श्याम यादव, संकुल प्राचार्य, शाउमावि टेंटरा