बेस्ट मस्कुलर का खिताब सुनील के नाम
इसी क्रम में आगे चैंपियन और चैंपियन का आयोजन हुआ। जिसमें मिस्टर एमपी का खिताव राजीव साहू ग्वालियर ने अपने नाम किया, साहू को 21 हजार रुपए नगद मेडल ट्रॉफी और फूड सह्रश्वलीमेंट बतौर पुरस्कार दिया गया। दूसरे स्थान पर बेस्ट पोजर रहे प्रदीप ठाकुर देवास को 10 हजार रुपए नगद मेडल सर्टिफिकेट व ट्रॉफी दी गई। बेस्ट इंप्रूव मुस्ताक मंसूरी नीमच को 10 हजार रुपए नकद मेडल सर्टिफिकेट ट्रॉफी दी गई और अंत में
ये भी पढ़ें : राम आएंगे…की गायिका स्वाति मिश्रा के सुरों से सजेगा ‘लोकरंग’