एमपी में वायरल हो रहा शादी का ये कार्ड…
आरोपी मां ने पुलिस को बताया कि एक दिन वो अपने प्रेमी रफीक के साथ संबंध बना रही थी। तभी बेटा घर आ गया और उसने चुपके से मोबाइल से प्रेमी के साथ संबंध बनाते वक्त उसका अश्लील MMS बना लिया। जब उसे बेटे के द्वारा वीडियो बनाने का पता चला तो उसने प्रेमी रफीक से बेटे को मारने को कहा। 27 नवंबर को रफीक बाइक पर बैठाकर बच्चे को बीहड़ में ले गया और वहां पर गला घोंटकर मारकर उसकी लाश को बीहड़ में ही छोड़ आया था। पुलिस ने मां व उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।