scriptभीगते हुए ग्रामीणों से मिलने पहुंचे सिंधिया, भारी बारिश में भी लोगों को किया संबोधित, कहा- रिश्ता दिल का इसलिए आया हूं | Jyotiraditya Scindia: reached to meet the villagers in the rain | Patrika News
मोरेना

भीगते हुए ग्रामीणों से मिलने पहुंचे सिंधिया, भारी बारिश में भी लोगों को किया संबोधित, कहा- रिश्ता दिल का इसलिए आया हूं

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्यप्रदेश के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया है।

मोरेनाSep 26, 2019 / 10:47 am

Pawan Tiwari

भीगते हुए ग्रामीणों से मिलने पहुंचे सिंधिया, भारी बारिश में भी लोगों को किया संबोधित, कहा- रिश्ता दिल का इसलिए आया हूं

भीगते हुए ग्रामीणों से मिलने पहुंचे सिंधिया, भारी बारिश में भी लोगों को किया संबोधित, कहा- रिश्ता दिल का इसलिए आया हूं

मुरैना. कांग्रेस महासचिव और पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्यप्रदेश के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। ज्योतिरादित्य सिंधिया बुधवार को मुरैना जिले के दौरे पर थे। सिंधिया ने यहां- कई गांवों का दौरा किया। इस दौरान भारी बारिश भी हुई। ज्योतिरादित्य सिंधिया भारी बारिश में भीगते हुए ग्रामीणों से मिलने पहुंचे। दरअसल, सिंधिया गोहद से होते हुए दोपहर 1.30 बजे पोरसा के साहसपुर गांव पहुंचे। गांव में पहुंचते ही बारिश होने लगी और ज्योतिरादित्य सिंधिया की गाड़ी भी कीचड़ में फंस गई।
https://twitter.com/JM_Scindia/status/1176864912552812546?ref_src=twsrc%5Etfw
भीगते हुए पहुंचे गांव
इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया भीगते हुए लोगों से मिलने के लिए गए। इस दौरान मंच में भी बारिश होती रही। लेकिन इसके बाद भी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लोगों को संबोधित किया। सिंधिया ने इस दौरान कहा- मंदसौर नीमच का दौरा करते हुए मैं आपके बीच आया हूँ। मेरा लगाव इस क्षेत्र से राजनीतिक नही है, मेरा आपका लगाव ह्रदय का है। अन्नदाता के साथ है, इस माटी के साथ है। इस दुःख की घड़ी में आपका दर्द बांटनें का, आपकी पीड़ा सुनने का मेरा दायित्व ही नही, मेरा धर्म भी है।
भीगते हुए ग्रामीणों से मिलने पहुंचे सिंधिया, भारी बारिश में भी लोगों को किया संबोधित, कहा- रिश्ता दिल का इसलिए आया हूं
मैं आपके साथ खड़ा हूं
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा- चंबल के साथ दुख दर्द में मेरा परिवार सदैव साथ खड़ा रहा है। मेरे पूज्य पिताजी का जीवन भर इस क्षेत्र से सेवारूपी जुड़ाव रहा है। आज संकट के समय में मैं स्वयं आपके साथ खड़ा हूं। सिंधिया ने कहा- मैं जब रास्ते में लोगों से चर्चा कर रहा था, तब उन्होंने बताया -“अभी तो स्थिति फिर भी सामान्य है। 4-5 दिन पहले चारो तरफ पानी ही पानी। सड़के डूब चुकी थी, हमें राशन लेने भी नाव से आना जाना पड़ रहा था। मेरा मानना है ये बाढ़ नहीं है, ये एक प्राकृतिक आपदा है जो हम सब पर विपत्ति बनकर आयी है।
भीगते हुए ग्रामीणों से मिलने पहुंचे सिंधिया, भारी बारिश में भी लोगों को किया संबोधित, कहा- रिश्ता दिल का इसलिए आया हूं
संकट की घड़ी में नहीं होनी चाहिए राजनीति
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा- इस संकट के समय में राजनीति न करते हुए हर अन्नदाता की मदद करना मैं अपना धर्म मानता हूं। हर किसान को मुआवजा मिलना चाहिए।
सर्वे की जरूरत नहीं
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा- भारी बारिश के कारण किसानों की फसल बर्बाद हो गई है। किसी तरह के सर्वे की जरूरत नहीं है सीधे किसानों को मुआवजा मिलना चाहिए। सिंधिया ने कहा कि जनता के दुख दर्द में राजनीति नहीं होनी चाहिए।

Hindi News / Morena / भीगते हुए ग्रामीणों से मिलने पहुंचे सिंधिया, भारी बारिश में भी लोगों को किया संबोधित, कहा- रिश्ता दिल का इसलिए आया हूं

ट्रेंडिंग वीडियो