scriptऑनर किलिंग: प्रेम प्रसंग के चलते पिता व चाचा ने की थी युवती की हत्या | Honor Killing: Father and uncle murdered the girl due to love affair | Patrika News
मोरेना

ऑनर किलिंग: प्रेम प्रसंग के चलते पिता व चाचा ने की थी युवती की हत्या

– दस माह पूर्व चंबल नदी में मिली थी युवती की सिर कटी लाश

मोरेनाApr 29, 2020 / 09:06 pm

Ashok Sharma

ऑनर किलिंग: प्रेम प्रसंग के चलते पिता व चाचा ने की थी युवती की हत्या

ऑनर किलिंग: प्रेम प्रसंग के चलते पिता व चाचा ने की थी युवती की हत्या

ऑनर किलिंग: प्रेम प्रसंग के चलते पिता व चाचा ने की थी युवती की हत्या
– दस माह पूर्व चंबल नदी में मिली थी युवती की सिर कटी लाश
मुरैना. महुआ थाना क्षेत्र में दस महीने पूर्व चंबल नदी के उसैद घाट के नजदीक एक युवती की सिर कटी लाश पड़ी मिली थी। उसकी हत्या प्रेम प्रसंग के चलते उसके पिता व चाचा ने ही की थी। महुआ पुलिस ने जांच उपरांत युवती के पिता ओमकार सिंह पुत्र मलखान सिंह तोमर व चाचा शिवाकर उर्फ शिवकांत पुत्र मलखान सिंह तोमर निवासी बिंडवा के खिलाफ भादंसं की धारा ३०२, २०१, ३४ के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार बिंडवा निवासी कौशिकी उर्फ प्रिया (१९) पुत्री ओमकार सिंह तोमर जो मिश्र नगर अंबाह में अपनी मां के साथ खुद के मकान में रहती थी और पी जी कॉलेज अंबाह में पढ़ती थी। उसी मौहल्ले में किराए पर रहने वाले सूरज (२०) पुत्र गजाधर सिंह तोमर निवासी कुथियाना अंबाह से प्रेम संबंध थे। युवती के पिता को पता चला तो उन्होंने आनन फानन में युवती का संबंध दूसरी जगह कर दिया था लेकिन युवती अपने प्रेमी सूरजका साथ नहीं छोडऩा चाहती थी, उसने उसी के साथ जीने मरने की कसम खाली थी। इसलिए उसने दूसरी जगह शादी करने से इंकार कर दिया। इसी के चलते पिता ने उसकी मारपीट की और अंबाह से बिंडवा गांव ले गए। उसको गांव में ही रखने लगे। युवती किसी तरह मानने को तैयार नहीं हुई तो पिता ओमकार तोमर व चाचा शिवाकर तोमर ने पुत्री प्रिया तोमर को ठिकाने लगाने का प्लान किया। उसकी हत्या कर उसका शव टै्रक्टर से ले गए और चंबल नदी में फेंक दिया था। २ जून २०१९ को गांव के कुछ लोग चंबल नदी पर घूमने गए उनको युवती का शव पानी में दिखा, उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने उस समय मर्ग कायम कर लिया था। उस समय से तीन थाना प्रभारी बदल गए इसलिए जांच में विलंब हुआ और अब एएसआई व थाना प्रभारी महुआ जे पी शर्मा ने जांच उपरांत हत्या और साक्ष्य छिपाने का मामला दर्ज किया था। उसमें पिता व चाचा को आरोपी बनाया है।

Hindi News / Morena / ऑनर किलिंग: प्रेम प्रसंग के चलते पिता व चाचा ने की थी युवती की हत्या

ट्रेंडिंग वीडियो