– जिलेभर के गुरु आश्रमों पर लगे मेले, भंडारों का हुआ आयोजन, सरकारी स्कूलों में भी मनाया गुरु पूर्णिमा महोत्सव
– अवकाश के चलते कुछ स्कूलों में एक दिन पहले मनाया उत्सव
– मुरैनागांव श्री दाऊजी मंदिर पर उमड़ी जबरदस्त भीड़, लगता रहा जाम
– जिले के एक सैकड़ा से अधिक मंदिर व आश्रमों पर मनाया गया गुरु पूर्णिमा महोत्सव
मुरैना. गुरु पूर्णिमां के महोत्सव के अवसर पर रविवार को गुरुर ब्रह्मा गुरुर विष्णु, गुरुर देवो महेश्वर: गुरु: साक्षात्परब्रम्हा, तस्मै श्री गुरुवे नम: के श्लोक हर मंदिर व आश्रम पर गूंजते रहे। जिले भर के करीब एक सैकड़ा ंमंदिर व आश्रमों पर गुरु पूर्णिमा महोत्सव बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिले के प्रमुख स्थल किसरोली धाम, करह आश्रम, जड़ेरुआ आश्रम, घिरोंना मंदिर, जूझकी आश्रम, श्रीदाऊजी मंदिर मुरैना गांव एवं शहर के गुफा मंदिर, तपसी बाबा मंदिर एवं जीवाजी गंज पार्क में योग शिविर में गुरु पूर्णिमा महोत्सव पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। शिष्यों ने गुरु को पुष्पहार समर्पित कर वंदन किया। मुरैनागांव श्रीदाऊजी मंदिर पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमडऩे लगी। यहां नेशनल हाइवे क्रमांक 552 से लेकर श्रीदाऊजी मंदिर तक करीब एक किमी लंबी दूरी तक सिर्फ भीड़ ही भीड़ नजर आ रही थी। श्रद्धालुओं ने मंदिर में पहुंचकर भगवान श्रीकृष्ण की पूजा अर्चना की। जीवाजी गंज में योग गुरु रतीराम शर्मा का शिविर में शामिल महिला- पुुरुषों ने पूजन किया। इस अवसर पर व्यवस्था में श्रीनिवास शर्मा पूर्व सरपंच, राजीव पाठक और मातादीन श्रीवास व्यवस्थापक के रूप में मौजूद रहे।
गुरु कुम्हार शिष कुंभ है, गढि़- गढि़ काढै़ खोट मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिले के सरकारी स्कूलों में भी गुरु पूर्णिमा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। शहर के शासकीय एक्सीलेंस उमावि क्रमांक एक में छात्र- छात्राओं ने प्राचार्य सियाराम गुर्जवार, शिक्षक नंद किशोर पलिया, उमेश कुमार तिवारी, डॉ. गायत्री तोमर, राजकुमार मैत्री को तिलक व पुष्पहार पहनाकर सम्मान किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि गुरु कुम्हार शिष कुंभ है, गढि़- गढि़ काढै़ खोट, अंतर हाथ सहार दै, बाहर बाहै चोट अर्थात गुरु कुम्हार और शिष्य मटके के समान हैं जिस तरह कुम्हार अंदर से हाथ लगाकर मटके को बाहर से चोट मारकर तैयार करता है, इसी तरह गुरु शिष्य को तैयार करता है।
इधर… सेवानिवृत्त प्राध्यापकों का किया सम्मान ऋषिगालाव महाविद्यालय मुरैना में गुरु पूर्णिमा उत्सव के अवसर पर गुरुओं का सम्मान किया गया। जिसमें सेवानिवृत्त प्राध्यापक डॉ. आर सी गोयल, सेवानिवृत प्राचार्य डॉ. सी एल गुप्ता, डॉ एस पी सारस्वत एवं आर के एस गौड का सम्मान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एम पी शर्मा एवं समस्त स्टाफ ने माल्यार्पण एवं श्रीफल और शॉल भेंट कर सम्मान किया। इसी तरह शासकीय महाविद्यालय पोरसा में दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रथम दिवस पर शहर के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता विश्व एशिया ब्रिटिश पार्लियामेंट एवं भारतीय बुक रिकॉर्ड से सम्मानित डॉ. अनिल गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य एवं मुख्य अतिथि के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित सरस्वती पूजन के साथ किया गया। छात्र छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना की गई। तत्पश्चात प्राचार्य फूल सिंह डांडोतिया द्वारा मुख्य अतिथि डॉ गुप्ता का शाल एवं श्रीफल भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम प्रभारी डॉ संतोष दुबे द्वारा आभार प्रकट किया। वहीं शासकीय कॉलेज बानमोर में भी गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया गया।
श्रीरामशरण आश्रम में मनाया उत्सव बानमोर में श्रीराम शरणम सत्संग में सैकड़ों की संख्या में साधक महिला तथा पुरुषों द्वारा महाराज डॉ. विश्वामित्र को पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर सुबह 7:30 बजे अमृतवाणी भजन तथा अखंड राम नाम का जाप किया गया। आयोजकों द्वारा सत्संग में शामिल साधक महिलाओं तथा पुरुषों के लिए भीषण गर्मी के मौसम में शीतल जल की व्यवस्था की गई। डॉ विश्वामित्र के प्रवचनों को एलसीडी के माध्यम से प्रसारण करते हुए लोगों को राम नाम जाप की महिमा के प्रति जागृत किया गया।
Hindi News / Morena / गुरुर ब्रह्मा गुरुर विष्णु, गुरुर देवो महेश्वर: गुरु: साक्षात्परब्रम्हा, तस्मै श्री गुरुवे नम: