scriptअसम राइफल्स में नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी, पैसे ऐंठने के बाद फर्जी ज्वाइनिंग लेटर भी थमाया | Fraud of crores in the name of getting job in Assam Rifles | Patrika News
मोरेना

असम राइफल्स में नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी, पैसे ऐंठने के बाद फर्जी ज्वाइनिंग लेटर भी थमाया

फर्जी भर्ती के नाम पर करोड़ों ठगने वालों में से एक आरोपी धराया। मामले की जांच में जुटी पुलिस।

मोरेनाMar 22, 2023 / 03:27 pm

Faiz

News

असम राइफल्स में नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी, पैसे ऐंठने के बाद फर्जी ज्वाइनिंग लेटर भी थमाया

पुलिस की लगातार कार्रवाईयों के बावजूद मध्य प्रदेश में ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा हैरान कर देने वाली ठगी का मामला सूबे के मुरैना जिले से सामने आया है। यहां सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर जिले के कई बेरोजगार युवकों के साथ करोड़ों की धोखाधड़ी की गई है। एक तरफ तो वैसे ही देश – प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को अच्छी नौकरी मिलना बड़ी चुनौती बना हुआ है। ऐसे में ये शातिर ठग लगातार बेरोजगारों की जमापूंजी भी हड़पने से बाज नहीं आ रहे हैं। अलग अलग तरीकों के साथ ये सरकारी नौकरी तक का लालच देकर रुपए ऐंठने में जुटे हुए हैं।

आपको बता दें कि, हालही में जिले के अंतर्गत आने वाले पोरसा शहर के 4 बेरोजगार युवकों से लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। यहां ठगों ने असम राइफल में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी की है। यही नहीं, पैसे ऐंठने के बाद इन शातिर ठगों ने युवाओं को फर्जी ज्वाइनिंग लेटर तक थमा धिया। इनमें जिले के पुरानी बस्ती इलाके में रहने वाले सोनू खान पिता मुन्ना खान से 4 लाख रुपए, दुर्ग के पुरा गांव में रहने वाले श्याम सुंदर पिता श्रीराम भरोसे सिंह तोमर से डेढ़ लाख रुपए, किर्राच के रहने वाले आदेश पिता आनंद सिंह तोमर से साढ़े चार लाख रुपए और सोनिया के रहने वाले शैलेंद्र सिंह पिता कल्लू सिंह तोमर से 3 लाख 75 हजार रुपए की ठगी की है।

 

यह भी पढ़ें- चुनाव से पहले भाजपा को बड़ा झटका : BJP के दिग्गज नेता कांग्रेस में शामिल


इनसे भी करोड़ों की ठगी

News

इसी तरह जिले के अंतर्गत आने वाले सुकांड गांव में रहने वाले 25 युवकों से भी करोड़ों रुपए की ठगी की गई है। इन बेरोजगार युवकों को भी पैसे ऐंठने के बाद ठगों ने जॉइनिंग लेटर थमा दिया था, जिसे लेकर जब ये कैंप पहुंचे तो वहां इन्हें पता चला कि, उनके पास मौजूद जॉइनिंग लेटर फर्जी है। इसके बाद ठगी का शिकार सभी युवक एक आरोपी को फूफ से पकड़कर पोरसा थाने लेकर आए और पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोपी को पुलिस के हवाले किया। साथ ही पुलिस से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की। फिलाहल, पोरसा थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

//?feature=oembed

Hindi News / Morena / असम राइफल्स में नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी, पैसे ऐंठने के बाद फर्जी ज्वाइनिंग लेटर भी थमाया

ट्रेंडिंग वीडियो