मोरेना

एसपी के साढ़े पांच माह के कार्यकाल में रेत माफिया के खिलाफ पहली कार्रवाई :पांच ट्रैक्टर- ट्रॉली सहित चार आरोपी पकड़े

– थाना प्रभारी ने प्लानिंग से एक तरफ डंफर, दूसरी तरफ क्रेन मशीन लगाकर घेरा, नहीं भाग पाया माफिया
– जिले के थाना प्रभारियों के लिए नजीर पेश की स्टेशन रोड थाना प्रभारी ने, कार्रवाई को रहवासियों ने भी सराहा

मोरेनाJan 25, 2025 / 05:51 pm

Ashok Sharma

मुरैना. जिले में पुलिस ने पांच महीने में पहली बार माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है, वह भी एक थाने की पुलिस ने। पुलिस ने चंबल रेत से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त किया है। साथ ही चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। वहीं एक ट्रैक्टर- ट्रॉली सिविल लाइन थानाा पुलिस ने भी पकड़ा है। यह कार्रवाई शनिवार की सुबह स्टेशन रोड थाना पुलिस ने नंदे का पुरा रोड पर की गई।
पुलिस को पिछले कुछ दिन से बड़ोखर चौराहा, नंदे का पुरा रोड पर रेत की मंडी लगने की शिकायत मिल रही थीं। इनकी हरकतें से रहवासी भी परेशान थे। इसी के चलते स्टेशन रोड थाना प्रभारी अमर सिंह सिकरवार ने प्लानिंग से कार्रवाई की। नंदे का पुरा गांव की तरफ सडक़ पर डंपर और बड़ोखर चौराहे की तरफ क्रेन लगाकर रास्ता रोका गया। उसके बाद स्टेशन रोड थाना और पुलिस लाइन का फोर्स सुबह करीब सात बजे मौके पर पहुंचा। पुलिस को देखकर माफिया ने रेत से भरे ट्रैक्टर- ट्रॉली भगाए लेकिन दोनों तरफ से रास्ता बंद होने पर भाग नहीं सके। इस दौरान उन्होंने क्रेंन मशीन, शिव मंदिर, एक दरवाजे पर खड़ी कार में टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। कार में टक्कर लगने पर भीड़ आक्रोशित हो गई लेकिन जब टी आई ने अपना परिचय दिया तब वहां के लोग थमे और फिर पुलिस के साथ हो गए। कार्रवाई में रहवासियों ने भी पुलिस मदद की। जनता ने ट्रैक्टर चालकों की आवोभगत भी खूब की है। पुलिस ने मौके से आरोपी सुनील गुर्जर उसका भाई भोला गुर्जर निवासी शिवलाल का पुरा, रामअवतार गुर्जर निवासी कुल्हाड़ा, हरिकेश गुर्जर निवासी रिठौरा को गिरफ्तार किया है। वहीं रेत से भरा एक ट्रैक्टर-ट्रॉली सिविल लाइन थाना पुलिस ने भी पकड़ा है।

Hindi News / Morena / एसपी के साढ़े पांच माह के कार्यकाल में रेत माफिया के खिलाफ पहली कार्रवाई :पांच ट्रैक्टर- ट्रॉली सहित चार आरोपी पकड़े

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.