scriptहोली गायन कार्यक्रम में बवाल का VIDEO: जयेश्वर महादेव मेले में भीड़ ने एक दूसरे पर फेंकी कुर्सियां, भगदड़ में कई घायल | Crowd threw chairs each other at Jayeshwar Mahadev fair many injured | Patrika News
मोरेना

होली गायन कार्यक्रम में बवाल का VIDEO: जयेश्वर महादेव मेले में भीड़ ने एक दूसरे पर फेंकी कुर्सियां, भगदड़ में कई घायल

– होली गायन कार्यक्रम में अनियंत्रित हुई भीड़- जयेश्वर महादेव मेला में एक – दूसरे पर फेंकी कुर्सियां- भगदड़ और कुर्सी के हमले में कई लोग घायल- सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

मोरेनाMar 12, 2023 / 03:39 pm

Faiz

News

होली गायन कार्यक्रम में बवाल का VIDEO: जयेश्वर महादेव मेले में भीड़ ने एक दूसरे पर फेंकी कुर्सियां, भगदड़ में कई घायल

मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के अंतर्गत आने वाले नगर पालिका परिषद अंबाह में बीती रात जयेश्वर महादेव मेला में रसिया गायन कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में भीड़ ने जमकर बवाल मचाया और सैकड़ों कुर्सियां तोड़ डाली। इस दौरान भगदड़ भी हो गई, जिसमें कई लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि, आयोजन में कुर्सीबारी से जहां सैकड़ों की संख्या में लोग घायल हुए हैं तो वहीं, लाखों रुपए की कुर्सियां टूट गई हैं।


आपको बता दें कि, मुरैना के अंबार नगर पालिका परिषद में हर साल की तरह इस साल भी शनिवार रात को कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस बीच रसिया गायन आयोजन में गायक के स्टेज पर आते ही मंच के पास मौजूद भारी भीड़ ने उत्साहित होकर बैरिकेट्स तोड़ते हुए अंदर घुसने लगी। इसपर गायन कार्यक्रम की ओर से भीड़ को नियंत्रण करने का प्रयास किया गया, जिसपर भीड़ और भी उग्र हो गई और एक दूसरे पर कुर्सियां फैंकने लगी। आयोजन में हजारों की भीड़ एक ही पंडाल के नीचे होने से एकाएक वहां भगदड़ भी मच गई। भीड़ को हंगामा करते देख मौके पर मौजूद पुलिसबल ने लोगों को रोकने का प्रयास किया, जिससे हालात और बेकाबू हो गए।

 

यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह आयोजन में अव्यवस्था, प्लेट से लेकर खाने तक की खींचतान करते दिखे दूल्हा – दुल्हन


सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8j10u3

मेले में काफी देर तक अफरा – तफरी का माहौल देखने को मिला। इस दौरान कुछ लोग चोटिल भी हो गए। पुलिस प्रशासन को पहले से पता था, कि महोत्सव कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग आने वाले हैं। फिर भी पुलिस प्रशासन की कोई तैयारी नहीं थी। भीड़ के मुकाबले पुलिसकर्मियों की संख्या कम होने के कारण हंगामा हुआ।

//?feature=oembed

Hindi News / Morena / होली गायन कार्यक्रम में बवाल का VIDEO: जयेश्वर महादेव मेले में भीड़ ने एक दूसरे पर फेंकी कुर्सियां, भगदड़ में कई घायल

ट्रेंडिंग वीडियो