scriptमुरैना में गौमाफिया सक्रिय, लाखों रुपए डकारे, भूखा मर रहा गोवंश | Cow mafia active in Morena, lakhs of rupees wasted, cattle dying of hu | Patrika News
मोरेना

मुरैना में गौमाफिया सक्रिय, लाखों रुपए डकारे, भूखा मर रहा गोवंश

– 29 शासकीय गोशालाओं में गोवंश नहीं, फिर भी भूषा व दाने के लिए जारी किए 34 लाख – पशु चिकित्सा विभाग की मिली भगत से चल रहा फर्जीवाड़ा- दस प्रतिशत कमीशन लेकर गोशालाओं को राशि जारी करने की चर्चा

मोरेनाMar 21, 2024 / 11:01 am

Ashok Sharma

मुरैना में गौमाफिया सक्रिय, लाखों रुपए डकारे, भूखा मर रहा गोवंश

मुरैना में गौमाफिया सक्रिय, लाखों रुपए डकारे, भूखा मर रहा गोवंश

मुरैना. देश व प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, जो गोरक्षा के लिए बड़े बड़े दावे करती है लेकिन उनकी ही सरकार में मुरैना जिले में गौमाफिया सक्रिय है, उसको पशुपालन विभाग के अधिकारी संरक्षण दिए हुए हैं। जिले की 29 शासकीय गोशालाओं में 1879 गोवंश दिखाकर पशु पालन विभाग द्वारा भूसा व सुदाना के नाम पर करीब 34 लाख रुपए की राशि जारी की गई है। जबकि धरातल पर कुछ और ही है। इन गोशालाओं में बिजली व पानी की प्रोपर व्यवस्थाएं नहीं हैं। इन गोशालाओं में दर्ज संख्या के मान से गोवंश न के बरावर है। कुछ गोशालाओं में पालतू गोवंश, तो किसी में भैंसों का पालन हो रहा है। चर्चा है कि पशु पालन विभाग द्वारा दस प्रतिशत कमीशन लेकर गोपालन के नाम पर लाखों रुपए की राशि जारी कर दी गई है। सच्चाई क्या है यह तो पशु पालन विभाग जाने या फिर गोशाला संचालक, लेकिन गड़ीबड़ी बड़े स्तर पर हुई है, जांच का विषय है।
जिले के मुरैना विकासखंड की सात ग्राम पंचायत, जौरा में दो, पहाडगढ़़ में छह, सबलगढ़ में छह, अंबाह में तीन, पोरसा में दो, कैलारस विकासखंड में तीन गोशालाओं के लिए करीब 34 लाख रुपए की राशि वर्ष 2020 से 2023 तक अलग- अलग तारीखों में जारी की गई। लेकिन गोशालाओं में व्यवस्थाओं के नाम पर कुछ नहीं हैं। गोशालाओं जो गोवंश हैं, वह गंदगी के बीच रह रहा है। कुछ गोशालाएं तो ऐसी हैं जिनको पांच माह व नौ माह पूर्व ही लाखों रुपए पशु पालन विभाग से जारी किए गए हैं जबकि वहां दर्ज संख्या के मान से वर्तमान में दस प्रतिशत भी गोवंश नहीं हैं। जौरा की रुनीपुर व अलापुर की गोशालाओं को क्रमश: नौ माह पूर्व 96600 व पांच माह पूर्व 156600 रुपए की राशि जारी की गई है। जबकि इनमें गोवंश न के बरावर है। विडंवना इस बात की है कि पशु पालन विभाग के जिम्मेदारों द्वारा पैसा जारी करने से पूर्व भौतिक सत्यापन नहीं किया जाता, इसलिए गोवंश के नाम पर मनमानी की जा रही है। मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देश हैं कि गोवंश की मृत्यु होने पर उसका नियमानुसार दाह संस्कार किया जाए लेकिन धनेला गोशाला के बाहर गोवंश को आवारा कुत्तों द्वारा नोंचा जा रहा है, कोई देखना वाला ही नहीं हैं। जिले में 29 शासकीय गोशाएं होने के बाद भी आवारा गोवंश लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है।
विकास खंड मुरैना की स्थिति
पंचायत दर्ज गोवंश जारी राशि
गड़ोरा 71 127800
मितावली 63 113400
धनेला 65 117000
पहाड़ी 79 142200
चुरहेला 60 108000
जखोदा 77 138600
जारोनी 35 63000
विकासखंड सबलगढ़ की स्थिति
पंचायत दर्ज गोवंश जारी राशि
खिरका 82 147600
सिंगारदे 62 111600
गुरेमा 45 81000
धरसोला 46 82800
बाबड़ीपुरा 96 172800
सिकरौदा 82 147600
कैलारस विकासखंड की स्थिति
पंचायत दर्ज गोवंश जारी राशि
पलखनी 45 81000
पनिहारी 67 120600
कढ़ावना 20 36000
पहाडगढ़़ विकासखंड की स्थिति
पंचायत दर्ज गोवंश जारी राशि
कुंअरपुर 33 59400
अगरोता 90 162000
बर्रेड 42 75600
निरार नि.ब. 84 151200
स्यारू 33 59400
टिक.दूमदार 105 189000
जौरा विकासखंड की स्थिति
पंचायत दर्ज गोवंश जारी राशि
ुरुनीपुर 52 93600
अलापुर 87 156600
पोरसा विकासखंड की स्थिति
पंचायत दर्ज गोवंश जारी राशि
बुधारा 67 120600
सेंथरा बाढ़ई 28 50400
अंबाह विकासखंड की स्थिति
पंचायत दर्ज गोवंश जारी राशि
मलबसई 69 124200
बरेथा 99 178200
चांदपुर 95 171000
स्पॉट-01
धनेला गोशाला के बाहर दम तोड़ रहा गोवंश
शासकीय गोशाला धनेला में दर्ज 65 गोंवश पर वर्ष 2020 में चारा भूसा के लिए 87750 रुपए और सुदाना हेतु 29250 रुपए की राशि दी गई थी। उसके बाद लगातार गोशाला को सहयोग राशि जारी की जा रही है लेकिन स्थिति यह है कि वर्तमान में गोशाला में 20-25 गोवंश हैं। गोशाला में लंबे समय से सफाई नहीं हुई है। गोबर के ढेर पर गोवंश बैठा था। गोशाला के बाहर गोवंश दम तोड़ रहा है। यहां एक गोवंश मृत पड़ा था दूसरा मरणासन्न हालत में था।
स्पॉट- 02
सिर्फ पांच दुधारू गोवंश बंधा था जारोनी में
शासकीय गोशाला जारोनी में भूसा भंडार पूरी तरह खाली पड़ा था। पांच गाय दुधारू रस्सी के साथ बंधी थीं, ऐसा लग रहा था कि पंचायत के जिम्मेदारों ने वहां बांध दी हों क्योंकि गोशाला में गोवंश खुला रहता है, यहां रस्सी से बंधे हुए थे। इस गोशाला में 35 गोवंश दर्ज है और वर्ष 2020 चारा भूसा के लिए 47250 व सुदाना हेतु 15750 रुपए कुल राशि 63000 रुपए जारी की गई। उसके बाद समय समय पर गोशाला को पैसा जारी किया जा रहा है।
स्पॉट- 03
चुरहेला गोशाला में हो रहा भैंस पालन
शासकीय गोशाला में गोवंश के साथ भैंस पालन भी हो रहा है। यहां शासकीय रिकॉर्ड में छह माह पूर्व यानि कि 12 जून 2023 को 60 गोवंश के नाम पर चारा भूसा के लिए 81000 और सुदाना के लिए 27000 कुल 108000 रुपए जारी किए गए हैं जबकि वर्तमान में यहां दस-बारह गोवंश और पांच भैंसों का पालन हो रहा है। गोशाला परिसर में गोबर के ढेर लगे हुए हैं।
स्पॉट- 04
अलापुर गोशाला में 87 में से सिर्फ तीन गोवंश
जौरा विकासखंड की शासकीय गोशाला अलापुर को पांच माह पूर्व यानि कि 5 सितंबर 2023 को 87 गोवंश के नाम पर चारा भूसा के लिए 117450 व सुदाना हेतु 39150 रुपए पशु चिकित्सा विभाग द्वारा दिए गए हैं। जबकि वर्तमान में गोशाला में सिर्फ तीन गोवंश ही है। यहां शासकीय धन का दुर्पयोग किया गया है।
पशु पालन विभाग के उप संचालक आरपीएस भदौरिया से सीधी बात
पत्रिका: जिले में कितनी शासकीय गोशालाएं हैं जिनको राशि जारी की जा रही है।
उप संचालक: दस अशासकीय व करीब 28 गोशालाएं शासकीय हैं, जिनको राशि जारी की जा रही है।
पत्रिका: राशि जारी करने से पहले गोशालाओं का भौतिक सत्यापन नहीं किया जाता।
उपसंचालक: जिस क्षेत्र में गोशाला है, उसी क्षेत्र के चिकित्सक द्वारा भौतिक सत्यापन कराया जाता है, उसके बाद राशि जारी की जाती है।
पत्रिका: कुछ गोशालाओं में भैंस पालन तो कुछ में गोवंश न के बरावर है।
उपसंचालक: ऐसी संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
कथन
– हमने जिला पंचायत सीइओ के साथ प्लानिंग की है। शहर से गोवंश को ग्रामीण क्षेत्र की गोशालाओं में भेजेंगे। आगामी 15 दिन में आपको कुछ नया मिलेगा। अभी फिलहाल धनेला गोशाला को चुना है। यह बात सही है कि गोशालाओं में कमियां हैं, उनमें सुधार की आवश्यकता है, हम सुधार करवा रहे हैं।
अंकित अस्थाना, कलेक्टर, मुरैना
धनेला गोशाला के बाहर दम तोड़ रहा गोवंश
शासकीय गोशाला धनेला में दर्ज 65 गोंवश पर वर्ष 2020 में चारा भूसा के लिए 87750 रुपए और सुदाना हेतु 29250 रुपए की राशि दी गई थी। उसके बाद लगातार गोशाला को सहयोग राशि जारी की जा रही है लेकिन स्थिति यह है कि वर्तमान में गोशाला में 20-25 गोवंश हैं। गोशाला में लंबे समय से सफाई नहीं हुई है। गोबर के ढेर पर गोवंश बैठा था। गोशाला के बाहर गोवंश दम तोड़ रहा है। यहां एक गोवंश मृत पड़ा था दूसरा मरणासन्न हालत में था।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8v7aa2

Hindi News / Morena / मुरैना में गौमाफिया सक्रिय, लाखों रुपए डकारे, भूखा मर रहा गोवंश

ट्रेंडिंग वीडियो