scriptVideo: ब्रेक लगाते ही निकल गए बस के चारों टायर, खिड़की तोड़कर गिरे लोग, मची चीख पुकार | brakes were applied all four tires of bus came out people broke window and fell down | Patrika News
मोरेना

Video: ब्रेक लगाते ही निकल गए बस के चारों टायर, खिड़की तोड़कर गिरे लोग, मची चीख पुकार

Accident News: बस के चारों टायर निकलते ही इतना जोर का झटका लगा कि कंडक्टर व कुछ लोग बस के शीशे तोड़ते हुए नीचे गिर गए..हादसे में कंडक्टर की मौत हो गई है।

मोरेनाOct 16, 2024 / 10:00 pm

Shailendra Sharma

morena accident
Accident News: मध्यप्रदेश के मुरैना में बुधवार को एक बस भयंकर हादसे का शिकार हो गई। हादसे उस वक्त हुआ जब बस अनियंत्रित होने पर ड्राइवर ने एकदम से ब्रेक लगाया तो बस के चारों पहिये निकलकर फिंक गए और बस घिसटते हुए डिवाइडर पर चढ़ गई। बस के टायर निकलने से इतना तेज झटका लगा कि बस कंडक्टर व 3 सवारियां बस के शीशे फोड़ते हुए बाहर आ गिरे। घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां कंडक्टर की मौत हो गई।
देखें वीडियो-

हादसा बुधवार सुबह करीब 9 बजे का है जब ग्वालियर से मुरैना आ रही बस क्रमांक एम पी 06 जेड ई 5277 छौंदा टोल से निकलते ही डोमपुरा मोड़ के पास पहुंची थी । तभी बस अनियंत्रित हो गई, बस को कंट्रोल करने के लिए ड्राइवर ने तेजी से ब्रेक लगाया तो बस के पिछले पहिए निकलकर बाहर फिंक गए और बस करीब 20-25 मीटर घिसटते हुए डिवाइडर पर चढ़ गई। बस के पहिये निकलने से इतनी तेज झटका लगा कि बस मुडकर ग्वालियर की तरफ हो गई और बस के शीशे फोड़ते हुए लोग बाहर गिर गए।

यह भी पढ़ें

अचानक टूटकर गिरी मां काली की मूर्ति, पूजा कर रही महिलाएं बाल-बाल बचीं, देखें वीडियो



हादसे में बस कंडक्टर सीताराम की मौत हो गई। वहीं बस में सवार यात्री देवेश सिंह सहित तीन लोग घायल हुए हैं। देवेश को गंभीर चोट आना बताया गया है, इसलिए उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। सिविल लाइन थाना प्रभारी दर्शन शुक्ला का कहना है कि आगे पिकअप वाहन आ गया था, उसको बचाने के चलते बस ट्रेक्टर से टकराई और फिर बस के पहिए निकल गए व बस डिवाइडर पर चढ़ गई। ये भी पता चला है कि छह माह पूर्व ही खरीदी थी जो परिवहन विभाग के रिकॉर्ड में 15 अप्रैल 2024 को खरीदी गई है। 20 फरवरी 2025 तक का बीमा और 30 अगस्त 2028 तक का परमिट है और दो साल तक फिटनेस वैद्य बताई गई है।
यह भी पढ़ें

एमपी में ‘अरबपति’ निकला एक और सरकारी कर्मचारी, लग्जरी कारें..लाखों की ज्वेलरी समेत मिला बहुत कुछ.

.

Hindi News / Morena / Video: ब्रेक लगाते ही निकल गए बस के चारों टायर, खिड़की तोड़कर गिरे लोग, मची चीख पुकार

ट्रेंडिंग वीडियो