मोरेना

50 लाख खर्च फिर भी गोशाला का निर्माण अधूरा, खड़े हैं झाड़

– गोशाला व्यवस्थित न होने पर सडक़ पर दुर्घटना को अंजाम दे रहा आवारा गोवंश
– कई बाजार सहित हाइवे पर झुंड में बैठे रहते हैं गोवंश

मोरेनाJan 23, 2025 / 10:51 am

Ashok Sharma

मुरैना. शासन द्वारा पवाया रोड बानमोर में गोशाला के लिए आवंटित 2 बीघा जमीन पर करीब 50 लाख रुपए खर्च कर दिए लेकिन गोशाला निर्माण अधूरा पड़ा है। इसके चलते आज तक व्यवस्थित नहीं हो सकी है।
देखरेख के अभाव में गोशाला का मुख्य गेट ही चोरी हो चुका है। गोशाला परिसर में झाड़ खड़े हैं। गोशाला सुचारू रूप से चालू न होने पर आवारा गोवंश सडक़ों पर विचरण कर रहा है जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। जिसमें गोवंश व आम राहगीर चोटिल हो रहे हंै। नगर परिषद द्वारा आवारा गोवंश के लिए चारा तथा पीने के पानी की व्यवस्था नहीं की गई है। खबर है कि गोशाला के नाम पर हर माह जारी हजारों रुपए की राशि को कुछ कर्मचारी डकार रहे हैं। गोशाला के प्रारंभ नहीं होने से पिछले कई महीनों से नगर की सडक़ों पर आवारा गोवंश का आतंक है। इस दिशा में प्रशासन ने कोई प्रयास नहीं किया। अगर प्रयास किए होते तो आवारा गोवंश सडक़ों की बजाय गोशाला में होता। दुर्घटना में रोजाना दो तीन गोवंश की मौत हो रही है, वहीं राहगीर चोटिल हो रहे हैं। हाइवे पर अक्सर गोवंश (सांड़) कुश्ती होती रहती है, तब कई बार हादसे हो चुके हैं।

Hindi News / Morena / 50 लाख खर्च फिर भी गोशाला का निर्माण अधूरा, खड़े हैं झाड़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.