फोन पर आवाज सुन हुआ दीवाना
मामला मुरैना के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सिकरौदा गांव का है। जहां रहने वाली 20 साल की युवती अपनी बहन के जेठ से फोन पर बात करती थी। फोन पर बातों के दौरान ही 45 साल के जेठ कल्लू जाटव का युवती पर दिल आ गया। अब वो युवती से जबरदस्ती शादी करना चाहता है, उस पर शादी करने के लिए दबाव बना रहा है। आरोपी की हरकतों से युवती अब इस कदर तंग आ चुकी है कि उसने पुलिस में इस बात की शिकायत की है। युवती का कहना है कि आरोपी कल्लू उसे आपत्तिजनक फोटोज भेजकर ब्लैकमेल कर रहा है और शादी का दबाव बनाता है। कहता है कि अगर उससे शादी नहीं की तो किसी और से भी शादी नहीं होने देगा। बताया गया है कि आरोपी पहले से शादीशुदा है और उसके तीन बच्चे भी हैं।
प्रेग्नेंट हुई 14 साल की बच्ची तो खुला सनसनीखेज राज, जानिए पूरा मामला
जिस लड़के से शादी तय हुई उसे पिटवाया
आरोपी की हरकतों और धमकियों से तंग आकर युवती ने अपने परिजन को पूरी बात बताई। जिसके बाद परिजन ने उसकी शादी कैलारस में रहने वाले एक युवक से तय कर दी थी लेकिन आरोपी कल्लू ने शादी रोकने के लिए गुंडों के जरिए उस लड़के की पिटाई करवा दी जिसके बाद उसने रिश्ता तोड़ दिया। अब आरोपी की धमकियों से परेशान होकर युवती ने पुलिस से मदद की गुहार लगाते हुए आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।