script20 साल की लड़की पर आया 3 बच्चों के पिता का दिल, फोन पर आवाज सुन हुआ दीवाना, जानिए पूरा मामला | 45 year man fell love with 20 year old girl hearing voice on mobile | Patrika News
मोरेना

20 साल की लड़की पर आया 3 बच्चों के पिता का दिल, फोन पर आवाज सुन हुआ दीवाना, जानिए पूरा मामला

अश्लील फोटो भेजता है, शादी पक्की हुई तो लड़के को गुंडों से पिटवाया..लड़की ने दर्ज कराई शिकायत..
 

मोरेनाDec 11, 2022 / 08:41 pm

Shailendra Sharma

morena.jpg

 

मुरैना. मुरैना में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है यहां एक 45 साल का शख्स 20 साल की लड़की की फोन पर आवाज सुनकर उसका दीवाना हो गया। शख्स पहले से शादीशुदा है और उसके तीन बच्चे भी हैं लेकिन इसके बावजूद वो 20 साल की लड़की से शादी करना चाहता है। उस पर शादी के लिए दबाव बना रहा है, अश्लील फोटोज मैसेज करता है और धमकी देता है कि अगर उससे शादी नहीं की तो किसी से शादी नहीं होने देगा। घरवालों ने जिस लड़के से लड़की की शादी तय की उसे भी आरोपी ने गुंडों से पिटवा दिया और युवती से शादी की जिद पर अड़ा हुआ है।

 

फोन पर आवाज सुन हुआ दीवाना
मामला मुरैना के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सिकरौदा गांव का है। जहां रहने वाली 20 साल की युवती अपनी बहन के जेठ से फोन पर बात करती थी। फोन पर बातों के दौरान ही 45 साल के जेठ कल्लू जाटव का युवती पर दिल आ गया। अब वो युवती से जबरदस्ती शादी करना चाहता है, उस पर शादी करने के लिए दबाव बना रहा है। आरोपी की हरकतों से युवती अब इस कदर तंग आ चुकी है कि उसने पुलिस में इस बात की शिकायत की है। युवती का कहना है कि आरोपी कल्लू उसे आपत्तिजनक फोटोज भेजकर ब्लैकमेल कर रहा है और शादी का दबाव बनाता है। कहता है कि अगर उससे शादी नहीं की तो किसी और से भी शादी नहीं होने देगा। बताया गया है कि आरोपी पहले से शादीशुदा है और उसके तीन बच्चे भी हैं।

यह भी पढ़ें

प्रेग्नेंट हुई 14 साल की बच्ची तो खुला सनसनीखेज राज, जानिए पूरा मामला



morena_2.jpg

जिस लड़के से शादी तय हुई उसे पिटवाया
आरोपी की हरकतों और धमकियों से तंग आकर युवती ने अपने परिजन को पूरी बात बताई। जिसके बाद परिजन ने उसकी शादी कैलारस में रहने वाले एक युवक से तय कर दी थी लेकिन आरोपी कल्लू ने शादी रोकने के लिए गुंडों के जरिए उस लड़के की पिटाई करवा दी जिसके बाद उसने रिश्ता तोड़ दिया। अब आरोपी की धमकियों से परेशान होकर युवती ने पुलिस से मदद की गुहार लगाते हुए आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

Hindi News / Morena / 20 साल की लड़की पर आया 3 बच्चों के पिता का दिल, फोन पर आवाज सुन हुआ दीवाना, जानिए पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो