VIDEO: 2019 से पहले इस समाज ने भेदभाव और छुआछूत का आरोप लगा, शुरू किया आंदोलन
सवर्ण समाज पर लगाया भेदभाव का लगाया आरोप
VIDEO: 2019 से पहले बीजेपी सरकार को झटका, इस सामज ने भेदभाव और छूआ-छूत का आरोप लगा, शुरू किया आंदोलन
मुरादाबाद। पांच राज्यों का कल चुनाव परिणाम आने को है। लेकिन सूबे में तमाम राजनीतिक पार्टियां अब 2019 की तैयारी में जुट गईं हैं और जनता को लुभाने की कोशिश में लगी हैं। लेकिन पश्चिमी यूपी में दलित समाज इन दिनों केंद्र सरकार से काफी नाराज चल रहे हैं। मुरादाबाद में तो भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज ने प्रदेश स्तर पर आन्दोलन शुरू किया है। जिसमें आज शहर में संगठन के लोगों ने सांकेतिक रूप से रामगंगा नदी में सामूहिक स्नान कर कहा कि उनके साथ जो सवर्ण समाज छुआछूत करता है उसके विरोध में हम वो सभी स्रोत जिनसे लोग पानी पीते हैं उन्हें छूएंगे। उन्होंने आगे तीव्र आन्दोलन की बात कही। लोगों का कहना है कि यही नहीं उन्होंने कहा कि दलित उत्पीडन की घटनाएं लगातार बढ़ रही है,लेकिन सवर्ण समाज के आगे उनकी नहीं सुनी जाती और कार्यवही भी नहीं होती। अधिकारीयों की मानसिकता भी अच्छी नहीं है हमारे लिए। अब आगे तीव्र आन्दोलन होगा।
Hindi News / Moradabad / VIDEO: 2019 से पहले इस समाज ने भेदभाव और छुआछूत का आरोप लगा, शुरू किया आंदोलन