scriptUP Rains: यूपी में पड़ने वाली है भयंकर ठंड, मुरादाबाद समेत इन जिलों में कल बारिश के आसार | Chances of rain tomorrow in these districts including Moradabad of UP | Patrika News
मुरादाबाद

UP Rains: यूपी में पड़ने वाली है भयंकर ठंड, मुरादाबाद समेत इन जिलों में कल बारिश के आसार

UP Rains News: मौसम विभाग ने गुरुवार को यूपी के मुरादाबाद, अमरोहा, रामपुर, बिजनौर और अमरोहा में बारिश के आसार जताएं हैं। वहीं, IMD के अनुसार यूपी के कुछ हिस्सों में सुबह या देर रात के समय मध्यम और छिछला कोहरा दिखाई दे सकता है।

मुरादाबादDec 18, 2024 / 07:52 pm

Mohd Danish

Chances of rain tomorrow in these districts including Moradabad of UP

UP Rains: यूपी में पड़ने वाली है भयंकर ठंड..

UP Rains Tomorrow: मौसम विभाग ने गुरुवार को यूपी के मुरादाबाद, अमरोहा, रामपुर, बिजनौर और अमरोहा में बारिश के आसार जताएं हैं। वहीं, IMD के अनुसार यूपी के कुछ हिस्सों में सुबह या देर रात के समय मध्यम और छिछला कोहरा दिखाई दे सकता है। हालांकि मौसम विभाग की ओर से फिलहाल घने कोहरे या शीतलहर को लेकर कोई अलर्ट नहीं जारी किया गया है।

यूपी के इन जिलों में कल बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि कल 19 दिसंबर को बूंदाबांदी की संभावना है। यूपी के मुरादाबाद, रामपुर, बिजनौर, संभल और अमरोहा में 19 दिसंबर को बारिश की संभावना जताई गई है। बुधवार दोपहर को इन जिलों में मौसम ने करवट ली थी जिस कारण कुछ समय तक बारिश के आसार बन गए थे। लेकिन बारिश नहीं हुए। अब मौसम विभाग ने कल इन जिलों में बारिश की संभावना जताई है।

Hindi News / Moradabad / UP Rains: यूपी में पड़ने वाली है भयंकर ठंड, मुरादाबाद समेत इन जिलों में कल बारिश के आसार

ट्रेंडिंग वीडियो