दरअसल, मामला मुरादाबाद जनपद के कटघर थाना क्षेत्र के पंडित नगला का है। जहां पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ में पकड़े गए हिस्ट्रीशीटर अजीम और खालिद संभल जनपद के रहने वाले हैं और बड़े ही शातिर किस्म के बदमाश बताए जा रहे हैं, जिन पर लगभग दो दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस पकड़े गए बदमाशों की लंबे समय से तलाश कर रही थी। बुधवार को जैसे ही पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस ने गस्त के दौरान बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान घेर लिया। इसके बाद पुलिस और बदमाशों के बीच जमकर फायरिंग हुई।
मुठभेड़ में दोनों बदमाशों को गोली लग गई।इस एनकाउंटर में संभल के बहजोई थाना क्षेत्र के मझोला निवासी बदमाश अजीम और चंदौसी थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर निवासी खालिद घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने पकड़े गए बदमाश के पास से दो तमंचे, कई जिंदा कारतूस और एक बुलेट मोटरसाइकिल बरामद की है। एसपी सिटी अंकित मित्तल ने बताया कि दोनों हिस्ट्रीशीटर है। दोनों पर कई थाना क्षेत्रों में मुकदमे भी दर्ज हैं। वह किसी कारोबारी की हत्या के इरादे से यहां आए थे।