scriptUP Rains: यूपी में इस सप्ताह करवट लेगा मौसम, गरज-चमक के साथ पड़ेंगी बौछारें, बढ़ेगी ठिठुरन | There will be rains and thunder in UP this week | Patrika News
मुरादाबाद

UP Rains: यूपी में इस सप्ताह करवट लेगा मौसम, गरज-चमक के साथ पड़ेंगी बौछारें, बढ़ेगी ठिठुरन

UP Rains News: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में दिन का तापमान तेजी से बढ़ रहा है और रात के समय तापमान में गिरावट देखी जा रही है। हालांकि पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में इस सप्ताह गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की भी संभावना है।

मुरादाबादOct 22, 2024 / 06:52 am

Mohd Danish

There will be rains and thunder in UP this week

UP Rains: यूपी में इस सप्ताह करवट लेगा मौसम।

UP Rains In This Week: उत्तर प्रदेश में मौसम तेजी से बदल रहा है। प्रदेश के कई जिलों में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया है। न्यूनतम तापमान लुढ़कने के चलते यूपी के ज्यादातर जिलों में रात के समय लोगों को हल्की ठंड का अहसास हो रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 3 से 4 दिनों में ये ठंड में इजाफा हो सकता है।

यूपी में आज कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटे के दौरान उत्तर प्रदेश में मौसम साफ रहेगा। इस दौरान किसी तरह का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार, 22 और 23 अक्टूबर को भी मौसम में कोई खास बदलाव नहीं होगा। 24 अक्टूबर को जहां पश्चिमी यूपी में मौसम साफ रहेगा, वहीं पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं गरज-चमक के बाद बारिश होने की संभावना है। ऐसा दौर अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगा। वहीं 24 अक्टूबर से मौसम यूटर्न लेगा और यूपी के कई जिलों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।
यह भी पढ़ें

करवाचौथ पर पत्नी ने अपने पति को प्रेमिका के साथ पकड़ा, जमकर हुआ हंगामा, वीडियो वायरल

इस दिन से बदलेगा मौसम

24 अक्टूबर को पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। मौसम विभाग ने गुरुवार को मुरादाबाद, अमरोहा, संभल, रामपुर, बिजनौर, मिर्जापुर, चंदौली और सोनभद्र में बारिश होने की संभावना है। साथ ही 25 अक्टूबर और 26 अक्टूबर को भी गरज चमक के साथ कई जगहों पर बारिश होने के आसार जताए गए हैं। 25 अक्टूबर के बाद, प्रदेश के बहुत से जिलों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट आ सकती है।

Hindi News / Moradabad / UP Rains: यूपी में इस सप्ताह करवट लेगा मौसम, गरज-चमक के साथ पड़ेंगी बौछारें, बढ़ेगी ठिठुरन

ट्रेंडिंग वीडियो